विधायक प्रकाश राणा ने शुरू किया पंचायतों का दौरा

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रकाश राणा ने अपनी घोषणा के अनुसार पंचायतों का दौरा करना शुरू कर दिया है. इस कड़ी में विधायक ने वीरवार को लडभड़ोल क्षेत्र की कुछ पंचायतों का दौरा किया व जनसमस्याओं को सुना.

मौके पर निपटाईं समस्याएं

विधायक प्रकाश राणा ने वीरवार को ममाण,बनान्दर,पिहड़ बेहड़लू,व लडभड़ोल पंचायतों का दौरा किया तथा लोगों की समस्याओं को सुना व कई समस्याओं का मौके पर ही निपटारा कर दिया. शेष मामलों को विभागों को कार्यवाही हेतु भेजा गया.

प्रशासन जनता के द्वार

प्रशासन जनता के द्वार कार्यक्रम की तर्ज पर चलाया जा रहा यह कार्यक्रम लोगों की समस्याओं को सुलझाने हेतु सहायक सिद्ध हो रहा है. अपने तीन पंचायतों के दौरे के दौरान उन्होंनें कहा कि उनके लिए राजनीति से ज्यादा विकास अधिक महत्व रखता है.

सभी को मिले योजनाओं का लाभ

विधायक प्रकाश राणा का कहना है कि प्रत्येक व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का लाभ मिले व हर क्षेत्र का समान विकास हो इसके लिए वह हमेशा प्रयासरत रहेंगे. उन्होंनें कहा कि मौजूदा सरकार लोगों के कल्याण के लिए कार्य कर रही है तथा करोड़ों रूपये की योजनाएं प्रगति पर हैं.

ये भी रहे उपस्थित

इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य संजीव शर्मा,पंचायत प्रधान अनु देवी,रणवीर ठाकुर,खेम चंद सुरेश राणा,सतीश चौहान,विजयकांत शर्मा,उपप्रधान अजय ठाकुर विभागीय कर्मचारियों सहित अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे.

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।