भभौरी मेले में रोपड़ी की टीम बनी क्रिकेट चैम्पियन

जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत बल्ह ग्राम पंचायत के मुहाल बनौण में एक दिवसीय चरण पादुका माँ भभौरी मेला धूमधाम से सम्पन्न हो गया. मेले में कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. क्रिकेट प्रतियोगिता में रोपड़ी (गाहरू) की टीम ने मनोज परमार की कप्तानी में बाज़ी मारी. रोपड़ी (गाहरू) की टीम ने बनौण की टीम को फाइनल मुकाबले में हराया. कबड्डी मुकाबले में बनौण की टीम ने कप्तान प्रवीण कुमार की कप्तानी में टिकरू की टीम को हराया.

 

रस्साकस्सी में बनौण बना विजेता

महिलाओं की रस्साकस्सी मुकाबले में बनौण की महिलाओं ने जोल की महिलाओं को हराया. महिलाओं की म्यूजिकल चेयर मुकाबले में बनौण की धारा ने बाज़ी मारी. लडकियों के म्यूजिकल चेयर मुकाबले में दीक्षा ने बाज़ी मारी.

सुमना देवी ने तोड़ा घड़ा

महिलाओं की घड़ा तौड़ मुकाबले में लौण गाँव की सुमना देवी ने जीत हासिल की. इसके अलावा बच्चों की कुश्ती तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.

पंकज जम्वाल ने की अध्यक्षता

मेले के समापन की अध्यक्षता सांसद व्यस्तता के कारण नहीं कर सके. जिसके चलते जिला भाजपा महामंत्री पंकज जम्वाल ने समापन की अध्यक्षता की. सांसद रामस्वरूप शर्मा के सुपुत्र शांति स्वरूप शर्मा के अलावा जोगिन्दरसिंह, शक्ति राणा तथा बल्ह पंचायत के प्रधान सतीश कुमार, बनौण  वार्ड 1 की सदस्या गायत्री ठाकुर, बनौण वार्ड 2 की सदस्या निशा, पूर्व प्रधान कमला देवी आदि कई गणमान्य व्यक्ति भी समापन के अवसर पर उपस्थित रहे.

 

कमेटी के प्रधान ने किया स्वागत

जगैहड़ा गाँव के सेवानिवृत सचिव चीनी राम ने मुख्य अतिथि को टोपी पहनाकर सम्मानित किया. वहीँ मेला कमेटी के प्रधान रूप चंद ने सभी लोगों का स्वागत किया. मुख्य अतिथि ने विजेता और उपविजेता प्रतिभागियों को पारितोषिक वितरण भी किया.

सांसद निधि से मिली 51000 की राशि

मुख्य अतिथि ने सांसद की तरफ से मेला हेतु 51000 रूपये की राशि की घोषणा की. पंकज जम्वाल ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री और सांसद के प्रयासों से हर क्षेत्र में समान विकास करवाया जा रहा है. सड़क, स्वास्थ्य और पानी के क्षेत्र में लोगों को बेहतर सुविधा मुहैया करवाई जा रही है. इसके अलावा जो भी अन्य मांगे मुख्य अतिथि के सामने रखीं उन्हें भी जल्द ही पूरा करने का भरोसा दिया.

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।