मंडी : नेशनल एचीवमेंट सर्वे के तहत प्रदेशभर में तीसरी, पांचवी, आठवीं और दसवीं कक्षाओं के विद्यार्थियों का शैक्षणिक स्तर जानने के लिए 12 नवंबर को परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा का आयोजन सुबह साढ़े दस से साढ़े बारह बजे तक होगा। मंडी जिला में नेशनल एचीवमेंट सर्वे के तहत परीक्षा 219 स्कूूलों में आयोजित की जाएगी।
इन स्कूलों में सरकारी स्कूल, निजी स्कूल और सीबीएसई से संचालित स्कूल शामिल होंगे। प्रत्येक स्कूल के 30 छात्रों को इस परीक्षा के लिए चयनित किया गया। दिल्ली से पहुंचे केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के रिप्रजेंटेटिव जबर सिंह पूरे जिला में इस परीक्षा को संचालित करेंगे। वहीं, जिला नोडल अधिकारी डाइट प्रधानाचार्य बलवीर भारद्वाज परीक्षा के जिला स्तरीय समन्वय होंगे। परीक्षा का उद्देश्य बच्चों के आइक्यू का पता लगाने, शिक्षकों के द्वारा उन्हें क्या सिखाया जाता है।
इस बात का पता लगाने और उसके मुताबिक नई नीतियों को निर्धारित करना है। इस परीक्षा से बच्चों के पढ़ाई के स्तर का पता चलेगा। ओएमआर शीट पर यह परीक्षा होगी। शिक्षा विभाग ने सर्वे से पहले स्कूलों में ट्रायल आधार पर बच्चों को रिर्हसल करवाई गई। ताकि परीक्षा के दौरान बच्चों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। परीक्षा में तीसरी और पांचवीं कक्षा के विद्यार्थियों से गणित, भाषा एवं ईवीएस विषय संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। आठवीं और 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों से सामाजिक विज्ञान, विज्ञान, गणित, हिंदी और अंग्रेजी विषयों से संबंधित प्रश्न पूछे जाएगें। अब देखना यह है नेशनल एचीवमेंट सर्वे के तहत प्रदेशभर में तीसरी, पांचवी, आठवीं और दसवीं कक्षाओं के विद्यार्थियों का प्रदर्शन र्कैसा रहता है।
परीक्षा में तीसरी और पांचवीं कक्षा के विद्यार्थियों से गणित, भाषा एवं ईवीएस विषय संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। आठवीं और 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों से सामाजिक विज्ञान, विज्ञान, गणित, हिंदी और अंग्रेजी विषयों से संबंधित प्रश्न पूछे जाएगें।
शिक्षा उपनिदेशक अमरनाथ राणा प्रारंभिक शिक्षा विभाग मंडी ने कहा कि नेशनल एचीवमेंट सर्वे के तहत होने वाली परीक्षा की तैयारी पूरी ली गई है। परीक्षा के दौरान कोविड-19 के नियमों की पूरी अनुपालना की जाएगी।