धर्मशाला : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा नवीं से जमा-2 कक्षा तक टर्म-1 परीक्षाओं के संचालन के लिए व्यापक प्रबंध कर लिए हैं। परीक्षा के सफल संचालन के लिए 2113 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
नवीं कक्षा की परीक्षा में लगभग 92075 परीक्षार्थी, मैट्रिक कक्षा की परीक्षा में लगभग 90635 परीक्षार्थी, जमा-एक कक्षा की परीक्षा में लगभग 114402 परीक्षार्थी तथा जमा-2 की परीक्षा में लगभग 87872 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि उत्तरपुस्तिकाएं बोर्ड के जिला पुस्तक वितरण एवं सूचना केंद्र से प्राप्त कर सकते हैं और प्रश्न पत्रों को विद्यालय अपने-अपने ड्रोपिंग केंद्र से प्राप्त कर सकते हैं।
बोर्ड द्वारा नवीं से 12वीं कक्षा की परीक्षा से संबंधित सामग्री की कई गाडियां सभी जिला के उपनिदेशक कार्यालयों तथा ड्रोपिंग केंद्रों के लिए रवाना कर दी गई हैं। 15 नवम्बर तक सामग्री सभी उपनिदेशक कार्यालयों तथा ड्रोपिंग केंद्रों में पहुंच जाएगी।
परीक्षा में नकल रोकने के लिए भी तैयारियां की जा रही हैं। स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा शिक्षा उपनिदेशकों, एस.डी.एम. व एस.पी. को पत्र लिख दिए हैं। समय-समय पर परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया जाएगा। आवश्यक्ता पडने पर पुलिस का भी सहयोग लिया जाएगा। वहीं आवश्यक्ता पडने पर बोर्ड की फलाइंग भी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करेगी। वहीं सी.सी.टी.वी. भी नकल रोकने में सार्थक सिद्ध होंगे।
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा शैक्षणिक सत्र 2021-22 की नवीं व 11वीं कक्षा के परीक्षार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए टर्म-1 परीक्षा संचालन का समय 1ः45 से 5ः00 सांय की जगह बदलकर दोपहर 12ः45 से 4ः00 तक किया गया है। नवीं कक्षा की परीक्षा 18 नवम्बर से 3 दिसम्बर तथा 11वीं कक्षा की परीक्षा 18 नवम्बर से 9 दिसम्बर तक संचालित होगी।