इनिमिस्ट अकादमी के एमडी ने ठगी का शिकार होने से बचाया टिकरू में कार्यरत कर्मचारी

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर शहर के ठाकुर काम्प्लेक्स में इनिमिस्ट अकादमी और जोगिन्दरनगर डॉट कॉम के एडमिन अरविन्द कुमार ने जोगिन्दरनगर क्षेत्र के टिकरू में विद्युत् विभाग में कार्यरत कर्मचारी राजेन्द्र सिंह को मंगलवार के दिन बड़ी ठगी होने से बचा लिया जिससे समूचे जोगिन्दरनगर क्षेत्र में अरविन्द कुमार की सूझबूझ की प्रशंसा की जा रही है।

टिकरू में विद्युत् विभाग में कार्यरत कर्मचारी

हुआ यूँ कि मंगलवार दोपहर करीब 11 बजकर 50 मिनट पर दो अज्ञात नम्बर पर राजेन्द्र को एक फोन आता है जिसमें उसे बताया जाता है कि आपका बेटा एक केस में फंस चुका है और तुरन्त एक लाख सत्तर हज़ार रूपये उनके खाते में भेज दो।

उन्होंनें राजेन्द्र  सिंह को उनके बेटे की बाइक का नाम और नम्बर भी बताया। यह सुनते ही राजेन्द्र सिंह परेशान हो गया और एक दम पैसे के इंतजाम में लग गया।

फोन में राजेन्द्र सिंह को बताया गया कि उनका बेटा एक केस में फंस चुका है तथा उसे 25 साल की कैद हो सकती है और व्हाट्सएप में वीडियो काल के माध्यम से उन्होंनें राजेन्द्र सिंह को अपने विश्वास में ले लिया और राजेन्द्र के बेटे के रोने की आवाज सुनाई। ठगों ने राजेन्द्र को व्हाट्सएप वीडियो काल न काटने पर भी जोर दिया और तुरन्त पैसे का इंतजाम करने को कहा।

इसी बीच राजेन्द्र सिंह ने घर अपनी पत्नी को फोन किया और कहा कि इनिमिस्ट अकादमी जोगिन्दरनगर के एमडी और चंडीगढ़ में कार्यरत सॉफ्टवेयर कम्पनी के मालिक अरविन्द को फोन करे। अरविन्द कुमार ने तुरन्त ही उन्हें यह बताया कि यह फ्रॉड काल है और कोई पैसे की ट्रांजेक्शन न करे।

गौर हो कि राजेन्द्र सिंह का बेटा चंडीगढ़ में नौकरी करता है और वह रात की ड्यूटी करने के बाद दिन में आराम कर रहा था और जब घर वालों ने अपने बेटे से बात करनी चाही तो वह सो रहा था तथा फोन साइलेंट मोड़ पर था।

इसी मौके का फायदा ठगों ने उठाया और राजेन्द्र सिंह को विश्वास हो गया कि उनके बेटे का फोन भी पुलिस वालों के कब्जे में है।

अरविन्द कुमार के तुरन्त मना करने के बाद राजेन्द्र सिंह ने अपने आप को संभाला और उसने उसी नम्बर पर बैक काल करके झूठ बताया कि उनके खाते में पैसे ट्रांसफर कर दिए गए हैं तथा वह उनकी शिकायत साइबर क्राइम ब्रांच में कर दी है।

इसी बीच राजेन्द्र सिंह ने तुरन्त साइबर क्राइम ब्रांच में शिकायत भी कर दी और उन्होंनें भी कोई ट्रांजेक्शन न करने बारे चेताया।

इतना सुनते ही ठगों ने उन्होंनें राजेन्द्र सिंह को गाली दी और फोन बंद कर दिया। इतने में उनके बेटे का फोन आया और परिवार ने चैन की सांस ली।

जोगिन्दरनगर डॉट कॉम सभी लोगों को पहले भी इसी तरह की खबरों के माध्यम से जागरूक कर चुका है कि इसी तरह के फोन अक्सर लोगों को आ रहे हैं जिनसे लोगों को सावधान रहने की जरूरत है।

अब अपराधियों ने व्हाट्सएप के माध्यम से भी लोगों को ठगना शुरू कर दिया है। आपके ही चिर परिचत व्यक्ति के व्हाट्सएप से आपको मेसेज आएगा कि उन्हें तुरन्त पैसे की जरूरत है तो लोग झांसे में आकर पैसे गँवा देते हैं। कृपया सजग रहें और कोई भी इस तरह की कॉल आने पर पहले पूरी जानकारी हासिल कर लें।

उधर राजेन्द्र सिंह व उनके परिवार ने अरविन्द कुमार का इस बड़ी ठगी से बचाने के लिए हार्दिक आभार जताया है।

इसे भी पढ़ें >>

सावधान ! लोगों को ठगने के लिए शातिरों ने अपनाया नया तरीका

इनिमिस्ट अकादमी जोगिन्दरनगर

वैबसाइट और मोबाइल एप डिवेलप्मेंट में पाएँ लाखों का पैकिज

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।