सावधान ! लोगों को ठगने के लिए शातिरों ने अपनाया नया तरीका

एक लड़की के मर्डर केस में चार लड़कों के साथ आपके बेटे को गिरफ्तार किया है, मामला रफा दफा करना है तो 10 लाख लेकर आ जाओ’। अनजान नंबर से ऐसी ‘पुलिस की कॉल’ आपको भी आ सकती है।

हिमाचल प्रदेश पुलिस ने ज़ारी की चेतावनी

अगर आपका बेटा-बेटी कहीं बाहर पढ़ रहे हैं या जॉब कर रहे हैं तो ऐसी कॉल से सावधान रहना होगा। नहीं तो आप बड़े साइबर फ्रॉड का शिकार बना सकते हैं। दरअसल, हिमाचल प्रदेश में भी लोगों की धड़कनें ऐसी कॉल्स आने पर बढ़ गई हैं।

साइबर ठग आजकल आपके बच्चों के मर्डर केस या फिर रेप केस फंसने का डरावा बताकर फेक कॉल के जरिए पैसे की मांग कर रहे हैं। मंडी और शिमला समेत प्रदेश के अन्य जिलों में लोगों को आजकल उनके बेटे की गिरफ्तारी से जुड़ी कॉल्स आ रही हैं।

शातिर लोगों को फर्जी कॉल कर किसी भी तरह बेवकूफ बना सकते हैं। ये लोग आपको कॉल कर बेटा या बेटी के नाम पर झूठी कहानी बताकर फिरौती मांग सकते हैं। ठग पुलिसवाला बनकर ऐसा काम कर रहे हैं।

अनजान नंबर से ऐसी ‘पुलिस की कॉल’ आपको भी आ सकती है। अगर आपका बेटा-बेटी कहीं बाहर पढ़ रहे हैं या जॉब कर रहे हैं तो ऐसी कॉल से सावधान रहना होगा। नहीं तो आप बड़े साइबर फ्रॉड का शिकार बना सकते हैं।

उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि कभी आपको थोड़ा भी संदेह हो तो फौरन ही केंद्र सरकार के स्पेशल साइबर अपराध रोधी शिकायत नंबर 155260 या फिर 1930 पर कॉल करें और पूरी जानकारी दें।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।