रोहतांग सहित मनाली-लेह मार्ग के कई दर्रों में ताजा हिमपात होने से यातायात बंद हो गया है। मनाली-लेह मार्ग पर बारालाचा दर्रा पर एक फुट तक बर्फ गिरने की सूचना है। वहीं रोहतांग में पांच इंच तक बर्फ गीरी। हिमपात के बाद लाहुल की ऊंची चोटियां और स्पीति घाटी ने श्वेत चादर ओढ़ ली है।
लाहुल प्रशासन ने मनाली-लेह और मनाली-काजा मार्ग पर यातायात बंद कर दिया है। उधर, मनाली की ऊंची चोटियों पर भी बर्फबारी हुई है। निचले इलाकों में बारिश होने से पूरी घाटी कड़ाके की ठंड की चपेट में आ गई है। स्पीति घाटी में बर्फबारी की वजह से पर्यटकों का एक वाहन फंस गया था। लोसर गांव के युवाओं ने रविवार रात को तकचा के पास बर्फबारी के बीच टेम्पो ट्रैवलर और अन्य गाडिय़ों को रेस्क्यू कर सुरक्षित लोसर पहुंचाया। इसके बाद पर्यटकों ने राहत की सांस की है।
जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को करें।