जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत सिकन्दर धार की सुन्दर पहाड़ी में स्थित है माँ सुरगनी का मंदिर. हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी माँ सुरगनी का यह प्राचीन काल से चल रहा मेला 6 अप्रैल से 14 अप्रैल को बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाएगा.
ये होंगे मुख्य कार्यक्रम
6 अप्रैल 2019 से 12 अप्रैल पूर्वाहन तक : सप्तचंडी पाठ व हवन यज्ञ
12 अप्रैल अपराह्न : पूर्णाहुति,भंडारे का आयोजन व तीन दिवसीय मेले का शुभारम्भ
13 अप्रैल : कबड्डी व अन्य खेलों के आरंभिक मुकाबले
14 अप्रैल 2019 : कबड्डी व अन्य खेलों के फ़ाइनल मुकाबले तथा मुख्यातिथि द्वारा पुरस्कार वितरण व मेले का समापन
कबड्डी विजेता टीम को मिलेगा 11000 का नकद इनाम
कबड्डी विजेता टीम को मेला कमेटी की तरफ से 11000 रूपये का नकद इनाम व शानदार ट्रॉफी प्रदान की जाएगी वहीँ उपविजेता टीम को 6500 रूपये व ट्रॉफी प्रदान की जाएगी.
700 रूपये है एंट्री फीस
मेला कमेटी ने कबड्डी टीमों से अनुरोध किया है कि इच्छुक टीमें 700 रूपये की एंट्री फीस समय के अंदर जमा करवा दें. इसके अलावा अन्य खेलों के विजेताओं और उपविजेताओं को भी उचित इनाम प्रदान किये जायेंगे.
मेले को सफल बनाने में कमेटी का करें सहयोग
उधर मेला कमेटी ने स्थानीय जनता, समस्त पंचायत , युवक मंडलों व महिला मंडलों से विनम्र निवेदन किया है कि माँ सुरगनी मेले के सफल आयोजन के लिए कमेटी का सहयोग करें.