जोगिन्दरनगर में शोभायात्रा के बाद पंडाल में विराजी माँ दुर्गा

शरद नवरात्रों के शुभारम्भ के साथ ही साईं मार्केट जोगिन्दरनगर में गुरुवार को माँ दुर्गा पूजा एवं विसर्जन कार्यक्रम शुरू हो गया। इस दौरान काली माता मंदिर से पंडाल तक निकली शोभायात्रा के उपरांत मां महिषासुर मर्दिनी, श्री गणेश, कार्तिकेय, महालक्ष्मी व महा सरस्वती की मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा एवं स्थापना की गई।

पंडाल में विराजी माँ दुर्गा

पंडित राजकुमार शर्मा ने बताया कि पंडाल में 9 दिनों तक तिलक शर्मा व पत्नी मुख्य यजमान के रूप में हर रोज सुबह शाम पूजा-अर्चना करेंगे।

प्रधान मोहित गुरूंग, प्रैस सचिव अमिता बंटा व सचिव नीतिश शर्मा ने बताया कि रोज नवरात्रों में प्रात:कालीन आरती 8 बजे व सायंकालीन आरती 7 बजे होगी और रोज रात्रि 8 से 10 बजे तक स्थानीय व प्रदेश के कलाकारों द्वारा मां दुर्गा का गुणगान किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि समिति सदस्यों द्वारा 11 अक्तूबर को पंडाल में हवन, पूर्णाहूति व नगर परिक्रमा के उपरांत दोपहर बाद बड़ोन घाट में मां दुर्गा व अन्य मूर्तियों का विसर्जन किया जाएगा।

उपमंडल सरकाघाट के प्रसिद शक्तिपीठ श्री नवाही माता मंदिर में कलश यात्रा व कंजक पूजन के साथ शारदीय नवरात्रों का आगाज हो गया है । नवाही माता के मंदिर में प्रथम दिन भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी।

नौवाही माता मंदिर के बाहर नवरात्रों को लेकर बाजारों में मां के वस्त्र, फूल-मालाओं और पूजा सामग्री की खरीदारी जोर-शोर से हो रही है।

उपमंडल जोगिन्दरनगर में स्थित विभिन्न मंदिरों में नवरात्रों के उपलक्ष में लोग पूजा अर्चना कर रहे हैं वहीँ माँ का आशीर्वाद भी प्राप्त कर रहे हैं।

पढ़ें माँ सिमसा की कहानी

माता सिमसा के दरबार में नि:सन्तान को मिलता है सन्तान सुख

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।