टिकरू स्कूल के 2 खिलाडी राज्यस्तरीय बैडमिन्टन प्रतियोगिता के लिए चयनित

जोगिंदरनगर ; उपमंडल के तहत शहीद प्रताप सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिकरू मे शुक्रवार को बैडमिनटन प्रतियोगिता मे राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए 2 विद्यार्थियों और पीईटी बहादुर सिंह का कार्यवाहक प्रधानाचार्य वीरेंद्र शर्मा की अध्यक्षता मे विद्यालय मे पहुँचने पर बैंड और फूलमालाओं के साथ भव्य स्वागत किया गया।

राज्य स्तरीय बैडमिन्टन प्रतियोगिता के लिए चयनित परिक्षू और हिमांशु के साथ विद्यालय के डीपीई विक्रम ठाकुर और पीईटी बहादुर सिंह

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गोपालपुर तहसील सरकाघाट मे अंडर 14 बॉयज के जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता दिनांक 28 सितम्बर से 1 अक्तूबर तक आयोजित हुई जिसमें चौंतड़ा-1 जोन से 41 प्रतिभागियों ने विभिन्न खेलों मे भाग लिया।

जिंसमे शहीद प्रताप सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमि पाठशाला टिकरू के 3 छात्रों ने बैडमिनटन प्रतियोगिता मे भाग लिया और जिला स्तर पर बैडमिनटन प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान हासिल करके राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुये जिससे टिकरू क्षेत्र मे खुशी का माहौल है।

ये तीनों छात्र नौवीं कक्षा के छात्र हैं जिनमें परिक्शु और हिमांशु का चयन राज्य स्तरीय बैडमिन्टन प्रतियोगिता के लिए हुआ है तथा एक खिलाड़ी मनप्रीत ने बैडमिन्टन प्रतियोगिता में हिस्सा लिया है। नौवीं कक्षा की इंचार्ज श्रीमती धारी देवी ने भी खिलाड़ियों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है।

स्टाफ के साथ चयनित खिलाड़ी

यह प्रतियोगिता 17 अक्तूबर से 21 अक्तूबर तक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धर्मपुर मे आयोजित की जाएगी। हिमांशु को जिला स्तरीय बैडमिनटन प्रतियोगिता मे बेस्ट प्लेयर घोषित किया गया।

उधर विद्यालय की प्रधानाचार्य कमलेश कुमारी ने भी खिलाड़ियों और पीईटी बहादुर सिंह और डीपीई को हार्दिक बधाई दी है। समस्त जानकारी विद्यालय मे कार्यरत टीजीटी व मीडिया प्रभारी अजय कुमार ने दी।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।