हिमाचल प्रदेश में 5 अक्तूबर से फिर करवट बदलेगा मौसम

हिमाचल प्रदेश में 5 अक्तूबर को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मध्य और उच्च पर्वतीय आठ जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा, किन्नौर और लाहौल-स्पीति के कुछ क्षेत्रों में बारिश की संभावना है, जबकि मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और काँगड़ा में मौसम साफ रहेगा।

हिमाचल में मानसून की विदाई के साथ अब हिमाचल में विकास कार्य गति पकड़ेंगे। शुक्रवार तक मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है।

एक महीने में जिन शहरों में सड़कों की टायरिंग नहीं हुई है, उन्हें पूरा करने का लोक निर्माण विभाग ने लक्ष्य रख लिया है। भीड़भाड़ वाले इलाकों में रात को भी टायरिंग की जाएगी।

बरसात के कारण जिन सडक़ों के किनारे डंगे ढह गए थे, उनका काम भी निर्धारित समय में निपटाया जा सकेगा।

लोक निर्माण विभाग ने मानसून के चलते फील्ड में भेजे कर्मचारियों को वापस अपने-अपने कार्यालय बुला लिया है। मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में 4 अक्तूबर तक मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है।