हल्की बारिश ने दी गर्मी से राहत

जोगिन्दरनगर : समूचे प्रदेश के साथ -साथ शनिवार को जोगिन्दरनगर क्षेत्र में दोपहर बाद बारिश शुरू हुई. बारिश से मौसम सुहाना हो गया. पिछले 4-5 दिनों से गर्मी से जूझ रहे जोगिन्दरनगर क्षेत्र के वासियों के लिए यह बारिश ठंडक लेकर आई. तापमान में गिरावट के साथ ही मौसम भी खुशगवार हो गया है. शनिवार शाम तक रुक -रुक कर बारिश का क्रम ज़ारी है.

कहीं पड़े ओले

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में शुक्रवार और शनिवार को बारिश, ओलावृष्टि और तूफ़ान की सम्भावना जताई थी. जोगिन्दरनगर क्षेत्र के कई गाँवों में शनिवार को बारिश के साथ -साथ कहीं कहीं ओले भी पड़े जिससे मौसम खुशगवार हो गया है. वहीँ तामपान में भी गिरावट दर्ज़ की गई है.

किसानों की बढ़ी चिंता

वहीं यह बारिश किसानों के लिए परेशानी लेकर आई है. क्षेत्र में आजकल गेहूं कटाई का कार्य ज़ोरों पर शुरू हो चूका है तो कहीं गेहूं पकने के लिए तैयार है. ऐसे में गेहूं की फसल के लिए बारिश मुसीबत लेकर आई है.

ज़ारी है बारिश

शनिवार शाम तक बारिश का क्रम ज़ारी है जिससे लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली है. पिछले चार पांच दिनों से क्षेत्र के लोग गर्मी से जूझ रहे थे. कुल मिलकर मौसम सुहावना हो गया है.