बरोट-घटासनी सड़क पर गिरी चट्टानें, बाल-बाल बचे पर्यटक

पद्धर उपमंडल के अंतर्गत चौहारघाटी को जोड़ने वाले बरोट-घटासनी सड़क पर रविवार दोपहर पहाड़ी पर भू-स्खलन से सड़क पर अचानक बड़ी-बड़ी चट्टानें गिर गईं। गनीमत रही कि सड़क से गुजर रहे पर्यटक बाहन बाल-बाल बच गए।

हादसा घटासनी से 14 किलोमीटर दूर देव पशाकोट मंदिर के नजदीक दयोढांक में पेश आया। पहाड़ से चट्टानें और मलबा गिरने से सड़क बाधित हो गई और दोनों और पर्यटक वाहन दो घंटे तक फंसे रहे।

उपमंडलाधिकरी पद्धर संजीत सिंह ने बताया कि चट्टानें गिरने से किसी भी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ। मार्ग लगभग दो घंटे बाधित रहा। मार्ग से वहीं पर कार्य कर रही ठेकेदार की बड़ी पोकलेन से मलबे को हटाया गया।

वहीं स्थानीय लोगों सुनील, मानसी देवी, मनघरु राम, काली दास, बिज्जू राम, राजेंद्र कुमार, तुला राम का कहना है कि आराध्या देव पशाकोट के आशीर्वाद से इस स्थान पर कोई हादसा नहीं हुआ है।