विधायक प्रकाश राणा से मिले एनपीएस कर्मचारी

जोगिन्दरनगर : नई पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ ब्लाक जोगिन्दरनगर का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को जोगिन्दरनगर के विधायक प्रकाश राणा से विश्राम गृह में मिला.इस अवसर पर नई पेंशन स्कीम के प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप ठाकुर भी मौजूद रहे.जोगिन्दरनगर ब्लाक के अध्यक्ष अतुल लखन पाल ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने विधायक के सामने नई पेंशन स्कीम के अंतर्गत सेवानिवृत्त एवं मृत्यु को प्राप्त हुए कर्मचारियों का दर्द रखा.

विधायक को बताया गया कि कर्मचारी सेवानिवृति के बाद 1500 से 2000 रुपए की पेंशन प्राप्त कर रहे हैं जिससे परिवार का गुजारा करना मुश्किल है.इसके अलावा विधायक से केन्द्रीय अधिसूचना 2009 को हिमाचल में भी जल्द लागू करने के लिए निवेदन किया.

 

 

 

 

 

उन्होंनें बताया कि 2003 से अब तक करीब 2000 कर्मचारी मृत्यु को प्राप्त हो चुके हैं तथा उनके परिवार को पारिवारिक पेंशन के नाम पर कुछ नहीं मिला है.इस बारे प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री,मंत्रियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों से मिल चुके हैं जिन्हें इस अधिसूचना को प्रदेश में जल्द लागू करने बारे आश्वासन मिला है.

ब्लाक अध्यक्ष का कहना है कि प्रदेश के 12000 कर्मचारियों को विश्वास है कि आने वाली 15 अगस्त को प्रदेश सरकार इस अधिसूचना को लागू करेगी. पूरे हिमाचल में केन्द्रीय अधिसूचना 2009 को लागू करवाने हेतु प्रतिनिधिमंडल सभी विधायकों से इस बारे में मिल रहे हैं.

इस अवसर पर जोगिन्दरनगर महिला विंग की अध्यक्ष श्रीमिति रीता संगराई,जिला उपाध्यक्ष सतीश रनौत,संजय कुमार,संजीव,रमन बलयानी,तथा प्रेस सचिव सुनील ठाकुर सहित कई कर्मचारी मौजूद थे.

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।