बाढ़ में जान गंवाने वाले सुरेन्द्र के परिवार की करें आर्थिक मदद

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल की द्रुब्बल पंचायत के चडोंझ गाँव के सुरेन्द्र ने कुल्लू में आई बाढ़ में अपनी जान गँवाई है। अब सुरेन्द्र के परिवार की आर्थिक हालत ठीक नहीं है इसलिए सुरेन्द्र के परिवार को आपकी मदद की दरकार है।

करें आर्थिक मदद

सुरेन्द्र के परिवार में दो बेटियां,पत्नी,एक बेटा और बूढ़ा बाप है जिनको आर्थिक मदद की जरूरत है। सुरेन्द्र के परिवार का कोई फोन पे या गूगल अकाउंट नहीं है।

जोगिन्दरनगर क्षेत्र के समस्त वासियों से अपील की गई है कि सुरेन्द्र के परिवार की आर्थिक मदद करने में सहयोग करें ताकि उनके परिवार को उम्मीद की रोशनी मिल सके।

दानी सज्जन परिवार के द्वारा दिए गए बैंक अकाउंट में दान दे सकते हैं।

बैंक अकाउंट पंजाब नेशनल बैंक : 0243000103121403

आईएफएससी कोड : PUNB0024300

इस नम्बर में फोन करके कोई भी जानकारी ली जा सकती है।

मोबाइल नम्बर : 7651032158