मंडी री मठियां दिल्ली पाणी लुड्डी, गणतंत्र दिवस परेड में देखने को मिलेगा हिमाचली लोक नृत्य

‘मंडी री मठियां अब दिल्ली लुड्डी पाणी’। दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस की परेड में हिमाचली लोक नृत्य देखने को मिलेगा। 26 जनवरी को कत्र्तव्य पथ पर हिमाचल की नाटी नाची जाएगी।

मंडी री मठियां दिल्ली पाणी लुड्डी

इस नाटी में प्रदेश के सभी जिलों की झलक देखने को मिलेगी। प्रदेश से छात्राओं का चयन इस नृत्य प्रस्तुति के लिए हुआ है।

वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी की छात्राओं का चयन भी आगामी 26 जनवरी, 2026 को दिल्ली के कर्तव्य पथ पर आयोजित गणतंत्र दिवस परेड में हिमाचली लोक नृत्य नाटी की प्रस्तुति के लिए हुआ है।

इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय आयोजन में नृत्य प्रशिक्षण की जिम्मेदारी महाविद्यालय के नृत्य विभाग के सहायक प्रोफेसर डा. संतोष कुमार सांवरिया को सौंपी गई है।

चयनित छात्राएं न केवल हिमाचली लोक नृत्य में निपुण हैं, बल्कि शास्त्रीय कथक नृत्य में भी उनकी विशेष दक्षता है।

ईशा कुमारी ने सरदार पटेल विश्वविद्यालय के यूथ फेस्टिवल में शास्त्रीय नृत्य श्रेणी में प्रथम स्थान हासिल कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है, वहीं कशिश नगरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता में दो बार उपविजेता रह चुकी हैं।

महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डा. संजीव कुमार ने इस उपलब्धि को संस्थान की सांस्कृतिक पहचान के लिए एक महत्त्वपूर्ण मील का पत्थर बताया।

उन्होंने चयनित छात्राओं और डा. संतोष कुमार सांवरिया को बधाई देते हुए विश्वास जताया कि उनकी प्रस्तुति हिमाचल की समृद्ध लोक विरासत को देशभर में नई पहचान दिलाएगी।

हिमाचल के कलाकारों को भी देंगी प्रशिक्षण

प्रोफेसर डा. संतोष कुमार सांवरिया के मार्गदर्शन में महाविद्यालय की तीन प्रतिभाशाली छात्राएं कशिश, ईशा कुमारी और कुसुम कुमारी दिल्ली में हिमाचल के कलाकारों को प्रशिक्षण देने के साथ-साथ परेड में मंच साझा करेंगी।