जहां चाहें, वहां इलाज करवाएं पूर्व फौजी

ऊना— मातृभूमि की रक्षा करने में अपनी अहम भागीदारी निभा चुके पूर्व सैनिकों को केंद्र सरकार ने एक बड़ी सौगात दी है। केंद्र सरकार की ओर से पूर्व सैनिकों के लिए रैफरल सिस्टम बदला गया है। स्थानीय ईसीएचएस में उपचार करवाने के बाद यदि किसी पूर्व सैनिक को रैफर किया जाता है, तो अब पूर्व सैनिक व उनके आश्रित अपनी मर्जी से अपना स्वास्थ्य उपचार किसी भी इंपेनल्ड अस्पताल में करवा सकते हैं।

अब मर्जी से इंपेनल्ड अस्पताल में उपचार के लिए मिलेगी सुविधा

अब स्थानीय ईसीएचएस द्वारा किसी भी मरीज को किसी विशेष अस्पताल में रैफर नहीं किया जा सकेगा। कौन से इंपेनल्ड अस्पताल में पूर्व सैनिक ने उपचार करवाना है, अब यह पूर्व सैनिक या फिर उनके आश्रितों पर निर्भर होगा। जबकि इससे पहले पूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों को ईसीएचएस के चिकित्सकों या फिर ईसीएचएस प्रभारी द्वारा रैफर किया जाता था। कोई भी पोलीक्लीनिक आफिसर, आफिशियल, डाक्टर लाभार्थी को इंपेनल्ड अस्पताल में जाने के लिए कन्विंस नहीं करेगा। इंपेनल्ड अस्पताल में पूर्व सैनिकों के लिए अपनी मर्जी से उपचार करवाने को लेकर एक्स सर्विसमैन कंट्रीब्यूट्री हैल्थ स्कीम के प्रबंध निदेशक की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है। हिमाचल में इसका लाभ करीब डेढ़ लाख पूर्व सैनिकों के साथ ही उनके आश्रितों को मिलाकर पांच लाख को लाभ मिलेगा।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।