धर्मशाला : प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन 10वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। हिमाचल प्रदेश बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने धर्मशाला बोर्ड ऑफिस में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिजल्ट की घोषणा की। बोर्ड ने इसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली थी, लेकिन तकनीकी परेशानी के चलते कुछ घंटे रिजल्ट में देरी हो गई।
ज़ारी हुई टॉपर्स की लिस्ट
रिजल्ट के साथ ही बोर्ड ने टॉपर्स की लिस्ट भी जारी की। बता दें कि रिजल्ट 5 जून 2020 शुक्रवार को घोषित किया जाने वाला था, लेकिन उस समय बोर्ड ने इसे स्थगित कर दिया था। शिमला बोर्ड ने सुबह ही संकेत दिए थे कि रिजल्ट आज घोषित किया जाएगा। रिजल्ट जारी हो गया है, ऐसे में अब परीक्षार्थी अपना परीक्षा परिणाम बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट hpbose.org पर चेक कर सकते हैं।
डेढ़ लाख ने दी थी परीक्षा
बता दें कि हिमालच प्रदेश में 10वीं बोर्ड की परीक्षा मार्च में आयोजित की गई थी और इसमें करीब डेढ़ लाख परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे। मार्च मध्य से कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति और लॉकडाउन के कारण रिजल्ट की घोषणा नहीं की जा सकी थी। बोर्ड ने परीक्षा के लिए प्रदेश में 2200 से ज्यादा सेंटर बनाए थे। इसके अलावा परीक्षा के लिए करीब 10 हजार शिक्षकों और कर्मचारियों को नियुक्त किया गया था। इसके अलावा बोर्ड ने नकल रोकने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी भी लगाए थे।
लॉकडाउन के कारण प्रभावित हुआ परिणाम
LIVE hpbose.org, HP Board Results 2020 DECLARED: ऐसे देखें परिणाम
हिमाचल प्रदेश में 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट देखने के लिए परीक्षार्थी सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट hpbose.org पर जाएं। यहां होम पेज पर HP Board 10th Result 2020 की लिंक पर क्लिक करें। नए पेज पर परीक्षार्थियों को अपना रोल नंबर, नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, ई मेल आईडी व अन्य जानकारी फीड करना होगी। इसे सबमिट करते ही स्क्रीन पर रिजल्ट डिस्प्ले हो जाएगा। यहां परीक्षार्थी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। यहां रिजल्ट डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं।
LIVE hpbose.org, HP Board Results 2020 DECLARED: पिछले साल ऐसा रहा था रिजल्ट
पिछले साल हिमाचल प्रदेश 10वीं बोर्ड का रिजल्ट 60.79 प्रतिशत रहा था। एक लाख से अधिक छात्रों में से 67319 छात्र पास हुए थे। वहीं वर्ष 2018 में पास का प्रतिशत 62.83% और वर्ष 2017 में 67.67% रहा था। पिछले साल अथर्व ठाकुर ने 98.71% प्रतिशत अंक के साथ टॉप किया था। जबकि पारस, ध्रुव शर्मा और रिधि शर्मा संयुक्त रुप से दूसरे स्थान पर रहे थे। इन तीनों छात्रों के समान रुप से 98.57% अंक आए थे। वहीं कोमल जिंटा और साक्षी (98.43%) तीसरे स्थान पर रहे थे।