फ्री बूस्टर डोज के लिए चलेगी विशेष मुहिम

भारत सरकार की दिशा-निर्देशों के बाद प्रदेश में मुफ्त बूस्टर डोज लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। हालांकि प्रदेश में 15 जुलाई से लोगों को मुफ्त बूस्टर डोज लगना शुरू हो गई हैं, लेकिन प्रदेश के सभी लाभार्थियों को इसका लाभ पहुंचाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा।

शिक्षण संस्थानों और पंचायत स्तर पर यह कैंप आयोजित किए जाएंगे। इसके अलावा प्रदेश के दूर दराज के क्षेत्रों तक स्वास्थ्य विभाग की टीमें पहुंचेगी। स्वास्थ्य विभाग की टीमों को इस कार्य के लिए विशेष रूप से वाहन प्रदान किए जाएंगे। सोमवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में प्रदेश भर में कोविड टीकाकरण की प्रिकॉशनरी डोज़ को जन उपयोगी बनाने व इसकी सुगमता सुनिश्चित करने के लिए एक वीडियो कान्फ्रेंस का आयोजन किया गया।

स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि भारत सरकार की घोषणा के अनुसार आज़ादी के के अमृत महोत्सव पर 18 से 59 वर्ष के पात्र आयु वर्ग को टीका नि:शुल्क लगाया जाएगा सभी विभागों के प्रशासनिक अधिकारी, जिला उपायुक्त व प्रदेश के समस्त जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के साथ आयोजित वीडियो कान्फ्रेंस में केंद्रीय सरकार के अन्य निर्णय की चर्चा करते हुए बताया गया कि यह प्रीकॉशनरी डोज़ 15 जुलाई से 30 सितंबर तक 75 दिनों के भीतर सभी सरकारी कोविड वैक्सीनेशन सेंटर में मुफ़्त लगाई जाएगी।

मुख्यमंत्री ने सभी जिलों को 18 से अधिकारी लाभार्थियों के लिए सरकारी सीवीसी में टीकाकरण सत्र की योजना बनाने और उन्हें दैनिक आधार पर कोविन पोर्टल पर प्रकाशित करने के निर्देश दिए। उन्होंने उद्योग, पंचायती राज संस्थाओं, ग्रामीण विकास, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, शिक्षा, परिवहन, राजस्व, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, जनजातीय विकास, आयुर्वेद और युवा सेवाएं एवं खेल विभाग को प्रिकॉशनरी डोज़ से वंचित लाभार्थियों को टीकाकरण के लिए सहयोग देने के निर्देश दिए ।

पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर टीकारकरण

हिमाचल प्रदेश में दिन प्रतिदन कोरोना मामले बढ़ते जा रहे हैं.

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के 434 नए केस

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।