जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल में ग्राम पंचायत बल्ह के तहत बल्ह गाँव में मंगलवार को आज़ाद युवक मंडल बल्ह ने अपना पहला स्थापना दिवस मनाया. स्थापना दिवस का आयोजन मुख्यअतिथि समाजसेवी संजीव भंडारी की अध्यक्षता में हुआ. सबसे पहले संजीव भंडारी ने बल्ह में स्थित गुग्गा मंदिर में पूजा अर्चना की. उसके पश्चात युवक मंडल बल्ह के सदस्यों ने मुख्यअतिथि और उनकी पत्नी श्रीमती मधुबाला भंडारी को शाल व टोपी देकर सम्मानित किया.
अपने संबोधन में संजीव भंडारी ने बताया कि युवक मंडल बहुत ही सराहनीय कार्य कर रहा है. युवक मंडल ने रक्त दान का भी आयोजन किया था. संजीव भंडारी ने बताया कि उनका काम समाज सेवा करना है व सेवा का भाव केवल संस्कारों से ही आता है.
इस अवसर पर संजीव भंडारी ने एक पौधा भी लगाया. इस अवसर पर 34 महिला मंडलों ने भाग लिया. सभी महिला मंडलों को संजीव भंडारी ने 11-11 कुर्सियां,11-11 गद्दे व 1-1 गैस भट्टी भी प्रदान की.
इस अवसर पर संजीव भंडारी ने चरण पादुका माँ भभौरी के लिए एक लाख,जालपा माता मंदिर जोल के लिए एक लाख,बाबा मछिन्द्र नाथ बल्ह के लिए एक लाख,आज़ाद युवक मंडल बल्ह के लिए 21 हजार,युवक मंडल जोल के लिए 21 हजार व बनौण बनगुफा के महात्मा श्री शिव शंकर गिरी को 21 हजार रूपये की नकद राशि प्रदान की.
इस अवसर पर ग्राम पंचायत के उप प्रधान प्रेम सिंह,चलहारग पंचायत के उपप्रधान कांशी राम,टिकरू पंचायत के उप प्रधान सुरेश कुमार,बनौण बनगुफा के महात्मा श्री शिव शंकर गिरी,अनूप शर्मा, गुम्मा पंचायत के प्रधान,उपप्रधान बीडीसी टिकरू श्रीमती कुसुम लता,बल्ह व टिकरू के युवक मंडल सहित विभिन्न पंचायतों के प्रधान उप प्रधान व सदस्य उपस्थित थे.