शिमला : हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण सोमवार को पांच जिलों में बाढ़ का अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने शिमला, सिरमौर, कुल्लू, कांगड़ा और चंबा जिला के लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
खासकर नदी-नालों से दूर रहने को कहा है साथ ही भू-स्खलन की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों से भी दूर रहने को कहा है। राजधानी शिमला सहित प्रदेश के कई क्षेत्रों में रविवार को भी बारिश का दौर चलता रहा।
ग्राम पंचायत बशला के मलखून गांव के पास नाले में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है।
प्रदेश सरकार ने भारी बारिश व बाढ़ की चेतावनी को देखते हुए स्थानीय लोगों व पर्यटकों को नदी-नालों से दूर रहने की सलाह दी गई है।
साथ ही संबंधित विभागों की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने को कहा गया है।
जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को करें।