5 नए कोरोना संक्रमण मामलों के साथ प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा हुआ 86

शिमला : हिमाचल प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5 नए मामले सामने आए हैं. इन नए मामलों के साथ ही प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 86 हो गई है. जानकारी के अनुसार ये सभी मामले हमीरपुर जिले में सामने आए हैं. ये सभी लोग हाल ही में दिल्ली और मुम्बई के रेड जोन से वापिस लौटे थे.अभी-अभी प्राप्त जानकारी के अनुसार काँगड़ा जिले की नूरपुर तहसील के जौंटा की 24 वर्षीय युवती कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.

ये हैं 4 मामले

हमीरपुर की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने कहा कि एक मामला नादौन के बूनी,एक गैलोर के फहाल,एक गांरटू पंचायत और दो मामले मंझोल सुल्तानी पंचायत में सामने आए हैं.

38 व्यक्ति चपेट में

अब तक प्रदेश में 44 कोरोना मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. जबकि 4 मरीजों की मौत हो चुकी है. वर्तमान में 38 व्यक्ति इस वायरस के संक्रमण की चपेट में हैं.

काँगड़ा की युवती पॉजिटिव

अभी-अभी प्राप्त जानकारी के अनुसार काँगड़ा जिले की नूरपुर तहसील के जौंटा की 24 वर्षीय युवती कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।