web-design-development-joginder-nagar-training-course-inimist-academyweb-design-development-joginder-nagar-training-course-inimist-academyweb-design-development-joginder-nagar-training-course-inimist-academyweb-design-development-joginder-nagar-training-course-inimist-academyweb-design-development-joginder-nagar-training-course-inimist-academy

जोगिन्दरनगर की कलाकार शोभा का पहला पहाड़ी भजन हुआ रिलीज़

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत बनाड़ गाँव से सम्बन्ध रखने वाली शोभा ठाकुर का माहुनाग देव पर पहला सुन्दर पहाड़ी भजन ‘म्हारे मालका माहुनागा देऊआ ‘ यू ट्यूब पर रिलीज़ हुआ है. इस भजन को काफी पसंद किया जा रहा है. शोभा ठाकुर ने jogindernagar.com से हुई बातचीत में बताया उन्हें गाने का शौक बचपन से ही था लेकिन उन्हें कभी इस तरह गाने का मौका ही नहीं मिला. शोभा इस भजन के रिलीज़ होने से बहुत ही खुश हैं तथा आगे भी इस प्रकार के गाने गाने का शौक रखती हैं.

जगराते में गाती थीं भजन

शोभा ठाकुर ने बताया कि वह अपने गाँव में जब 3 सितम्बर को हर वर्ष महुनाग में मंदिर में जगराता होता था तो भजन गाती थीं और उन्हें उनके पति सुरजीत और गाँव वालों ने गाने के प्रति प्रेरित किया जिस कारण यह भजन फिल्माया गया और रिलीज़ हुआ.

देखें वीडियो >>

 

 

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।