बुधवार को होने वाला पांचवीं की बोर्ड परीक्षा हिंदी का पेपर रद्द

शिमला : शिक्षा बोर्ड की पांचवीं कक्षा की हिंदी विषय की परीक्षा का प्रश्न पत्र एक दिन पहले ही लीक हो गया है। बनीखेत शिक्षा खंड के तहत आते एक निजी स्कूल ने यह कारनामा कर दिखाया है। हिंदी का पेपर 18 मार्च को होना था, लेकिन निजी स्कूल ने 17 मार्च को छ्ट्टी के ही दिन पेपर करवा दिया। जब इसकी जानकारी प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय को लगी तो निदेशालय ने हिंदी का पेपर पूरे प्रदेश में रद्द कर दिया।

जल्द तय होगी तारीख

निदेशक रोहित जमवाल ने बताया कि अब हिंदी का पेपर कब होगा, इसको लेकर जल्द तारीख तय की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिला उपनिदेशक चंबा से मामले की सारी रिपोर्ट तलब की गई है। रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी। प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने मामले में खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी बनीखेत को विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने को भी कहा है और स्कूल प्रबंधन से जवाब भी मांगा है।

निजी स्कूल का कारनामा

निजी स्कूल के इस कारनामे की जानकारी तब पता चली जब बच्चे परीक्षा के बाद घर लौट रहे थे। रास्ते में एक अभिभावक ने प्रश्न पत्र देखा तो उसने इसकी सूचना खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी बनीखेत को दी। सूचना पर उप जिला शिक्षा अधिकारी चंबा हितेंद्र कुमार ने बीईईओ को रिपोर्ट बनाने के लिए कहा। साथ ही उन्हें जांच अधिकारी भी नियुक्त किया। बीईईओ शशि घले ने कहा कि मामले की जांच कर जल्द रिपोर्ट सौंपी जाएगी।

दोबारा तैयार होगा प्रश्न पत्र

मामला ध्यान में आया है। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय अगर बोर्ड को दोबारा प्रश्न पत्र तैयार करने को कहेगा तो कर देंगे। इस पर फैसला प्रारंभिक शिक्षा विभाग को ही लेना है। -सुरेश कुमार सोनी, चेयरमैन, शिक्षा बोर्ड 
जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।