हिमाचल की चोटियों पर बर्फबारी, शिमला-मंडी में ओलावृष्टि से किसान व बागवान परेशान

ऑरेंज अलर्ट के बीच शनिवार को हिमाचल प्रदेश की चोटियों में ताजा बर्फबारी हुई। शिमला और मंडी में झमाझम बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। ओला गिरने से रामपुर में सेब के फूल झड़ गए। मैदानी जिलों में बारिश से गेहूं की कटी फसल भीग गई।

रोहतांग दर्रे में हुए ताज़ा हिमपात का नज़ारा

सेब की सेटिंग पर भी मौसम की मार पड़ी है। इससे किसान-बागवान चिंतित हो गए हैं। शनिवार को मनाली-लेह नेशनल हाईवे समेत 60 सड़कों पर आवाजाही ठप रही।

शिंकुला दर्रा-दारचा से सरचू तक हाईवे फिर बंद हो गया है। कुछ दिन पहले ही बीआरओ ने इस मार्ग को बहाल किया था।

शनिवार को राजधानी शिमला में सुबह से बादल छाए रहे। दोपहर बाद शहर में बादल झमाझम बरसे। कुछ देर भारी ओलावृष्टि भी हुई। शाम को मौसम साफ होने के साथ धूप भी निकली।

मंडी जिला में शनिवार को अंधड़ के साथ बारिश और ओलावृष्टि हुई। सिराज क्षेत्र में बागवानों को इससे भारी नुकसान हुआ। कमरुघाटी में सेब बगीचों में फ्लावरिंग के बाद लगे सेब पत्तों सहित झड़ गए।

27 व 29 अप्रैल के लिए भारी बारिश, अंधड़ चलने व ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 1 मई के बाद मौसम साफ रहने की संभावना है।

लाहौल घाटी में शुक्रवार रात को हुई बर्फबारी के बाद शिंकुला दर्रा एक बार फिर से वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया है।

खराब मौसम और बर्फबारी के चलते कुंजम दर्रे के रास्ते लाहौल और स्पीति को जोड़ने वाली ग्रांफू-लोसर के साथ मनाली-लेह सड़क का चौड़ाई कार्य भी प्रभावित हुआ है।

घाटी के रिहायशी इलाके बर्फ से सफेद हो गए, लेकिन बसों सहित अन्य वाहनों की आवाजाही लाहौल से कुल्लू के बीच जारी रही।

अप्रैल के अंत में हुई बर्फबारी से रोहतांग दर्रा, लेडी ऑफ केलांग, मुलकिला, नीलकंठ, घेपन पीक सहित ऊंचीं पहाड़ियां निखर गई हैं। चंबा जिला के जनजातीय क्षेत्र भरमौर और पांगी की ऊपरी चोटियों पर भी शनिवार को बर्फबारी हुई।

भारी बारिश के चलते भरमौर-पठानकोट नेशनल हाईवे पर एक घंटा वाहनों की आवाजाही ठप रही। रजेरा के समीप दोपहर बारह बजे मार्ग बंद हुआ।

करीब एक घंटे बाद मशीनरी पहुंची और मार्ग बहाल हुआ। जिला सिरमौर में भी बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान हुआ है। प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में हल्के बादल छाए रहने के साथ धूप खिली।

प्रदेश में मौसम बदलने से केलांग और कुकुमसेरी का न्यूनतम तापमान फिर माइनस में पहुंच गया है। शुक्रवार रात को केलांग में न्यूनतम तापमान माइनस 0.3, कुकुमसेरी में माइनस 0.1, समदो में 2.0, मनाली में 2.4,

डलहौजी में 4.5, कल्पा में 4.6, भरमौर में 6.0 और नारकंडा में 6.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। इसके अलावा शिमला में न्यूनतम पारा 12.6, धर्मशाला में 13.4,

ऊना में 18.2, नाहन में 18.1, सोलन में 13.6, कांगड़ा में 15.8, मंडी में 15.4, हमीरपुर में 17.4 और बिलासपुर में 19.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

क्षेत्र बर्फबारी सेंटीमीटर में
शिंकुला दर्रा 45
रोहतांग 25
दारचा 15
कोकसर 10
गोंधला 10
केलांग 10

शनिवार शाम तक प्रदेश में 60 सड़कें और 103 बिजली ट्रांसफार्मर ठप रहे। लाहौल-स्पीति जिला में सबसे अधिक 55 सड़कें बंद हैं।

चंबा-कुल्लू में दो-दो और कांगड़ा में एक सड़क आवाजाही के लिए ठप है। कुल्लू जिला में अंधड़ चलने से 73 और चंबा-लाहौल-स्पीति में 15-15 बिजली ट्रांसफार्मर बंद होने से कई गांवों में ब्लैक आउट की स्थिति बनी हुई है।

अधिकतम तापमान
ऊना में अधिकतम तापमान 33.8, नाहन 31.5, सोलन 29.0, कांगड़ा 28.4, मंडी 29.2, बिलासपुर 34.4, हमीरपुर 28.0, जुब्बड़हट्टी 29.6, धौलाकुआं 34.9, बरठीं 32.3,

धर्मशाला 24.9, शिमला 23.0, कल्पा 10.5 और मनाली में 14.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।