जोगिन्दरनगर : उपमंडल के तहत राजकीय माध्यमिक पाठशाला कमेहड़ में शनिवार को आठवीं कक्षा के मेहमान विद्यार्थियों के लिए विदाई पार्टी का आयोजन किया गया. विद्यालय के मुख्याध्यापक विजय कुमार और अन्य अध्यापकों उमा देवी और सुनील कुमार ने भी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद दिया.
आशा बनी मिस फेयरवेल
इस अवसर पर आठवीं कक्षा की आशा को मिस फेयरवेल,आयुष कुमार को मिस्टर फेयरवेल,प्रियंका को मिस पर्सनलिटी,सानिया को बेस्ट गर्ल स्टूडेंट और कनिका को परफेक्ट गर्ल चुना गया.इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.
