जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर और इसके आस -पास के क्षेत्र में आपसी भाईचारे और प्रेम के पर्व होली की धूम है. सुबह से हो लोग टोली में गाजे बाजे के साथ गुलाल उड़ा रहे हैं. आपसी भाईचारे का प्रतीक रंगों का पर्व बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. उधर बल्ह पंचायत के तहत मुहाल बनौण में भी होली के त्यौहार की धूम है. उधर सूर्यास्त होते ही होलिका दहन भी शुरू हो चुका है.

बल्ह पंचायत में भी है धूम
जोगिन्दरनगर क्षेत्र के विभिन्न गाँवों के अलावा बल्ह पंचायत के तहत जगैहड़ा,बनौण और डलाणा गाँवों में होली का त्यौहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. टोलियों में लोगों ने एक दूसरे को रंग लगाया और गाजे बाजे के साथ नाचे गाए.
हो रहा होलिका दहन
उधर क्षेत्र के तहत सूर्यास्त के बाद का समय होलिका दहन के लिए श्रेष्ठ है तथा कई जगहों पर होलिका दहन शुरू भी हो गया है.




























