बधाई !! स्वर्ण जयंती छात्रवृत्ति परीक्षा में महिमा ने किया हिमाचल में टॉप

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल की शिक्षा खंड चौंतड़ा प्रथम के राजकीय प्राथमिक पाठशाला खज एवं वर्तमान में राजकीय माध्यमिक विद्यालय टिक्करी मुशेहरा,चौंतड़ा प्रथम में छठी कक्षा में शिक्षा ग्रहण कर रही महिमा राणा ने स्वर्ण जयंती छात्रवृत्ति परीक्षा 2025–26 में हिमाचल प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने स्कूल,गांव, माता–पिता, शिक्षकों तथा जोगिन्दरनगर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

स्वर्ण जयंती छात्रवृत्ति परीक्षा में महिमा ने किया हिमाचल में टॉप

महिमा के शिक्षक मंगत राम ने बताया कि महिमा राणा की यह सफलता महिमा राणा की लगन,कठिन परिश्रम,अनुशासन, माता–पिता के संस्कार, तथा शिक्षकों के समर्पित मार्गदर्शन का सशक्त परिणाम है।

उन्होंने बताया कि महिमा राणा ने इसी वर्ष जवाहर नवोदय और सैनिक स्कूल की परीक्षा पास की थी लेकिन माता पिता की लाडली बेटी होने के कारण उसे पढ़ाई करने के लिए घर से दूर नहीं भेजा गया।

उन्होंने बताया कि महिमा राणा को लगातार तीन वर्ष छठी कक्षा में 4 हजार,सातवीं में 5 हजार तथा आठवीं कक्षा में 6 हजार रुपए प्रति माह स्वर्ण जयंती छात्रवृत्ति मिलेगी।

शिक्षक मंगत राम ने बताया कि पिछले चार सालों से राजकीय प्राथमिक पाठशाला खज के छात्र स्वर्ण जयंती छात्रवृत्ति प्राप्त कर रहे है।

वहीं इस वर्ष स्कूल के जतिन ठाकुर का चयन सैनिक स्कूल टिहरा तथा क्षितिज ठाकुर का चयन जवाहर नवोदय स्कूल के लिए हुआ है।महिमा राणा के पिता लाईक चंद प्लंबर का कार्य करते है जबकि माता रीता देवी गृहणी है।

उल्लेखनीय है कि शिक्षक मंगत राम पिछले अठारह सालों से छात्र छात्राओं को शिक्षा के साथ साथ नवोदय, सैनिक स्कूल तथा स्वर्ण जयंती छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए स्पेशल कोचिंग भी प्रदान कर रहे है।

महिमा राणा की इस उपलब्धि पर शिक्षक मंगत राम ने सभी समर्पित अध्यापकों और महिमा के माता -पिता को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।