जोगिन्दरनगर से नूरपुर तक लें सुहाने सफर का मजा

जोगिन्दरनगर : कांगड़ा घाटी पर एक बार फिर से तीन महीने के बाद जोगिन्दरनगर से नूरपुर रोड़ तक दो ट्रेनें शुक्रवार से दौड़ेंगी। यह जानकारी रेल विभाग द्वारा दी गई। गौरतलब है कि पिछले तीन महीने से जब चक्की पुल बरसात में पानी में बह गया और पठानकोट -जोगिन्दरनगर रेल मार्ग बंद हो गया था।

इसके बाद फिर रेल विभाग ने इस रेल ट्रैक का सर्वे किया और नूरपुर रोड में गाडिय़ों की साफ-सफाई के लिए एक शैड बनाया और इसके बाद रेल विभाग ने दो दिन पहले इस रेल ट्रैक पर एक ट्रायल इंजन भेजा और उसके बाद एक साथ डिब्बे की ट्रेन भी ट्रायल के लिए भेंजे, और ट्रायल पूरी तरह से कामयाब रहा।

अब रेल विभाग ने पूरी सुरक्षा और ट्रायल के बाद निर्णय लिया है कि शुक्रवार से दो ट्रेनें अप तथा डाउन इस रेल ट्रैक मार्ग पर जोगिन्दरनगर से नूरपुर रोड तक दौडऩा शुरू हो जाएंगी और लोगों को फिर से आने-जाने के लिए अच्छी सुविधा हो जाएगी, क्योंकि इस रेल ट्रैक मार्ग बंद होने से लोगों को पठानकोट के लिए आने-जाने के लिए भारी परेशानी हो रही थी। रेल विभाग द्वारा इसके बाद और ट्रेन भी चलाई जा सकती हैं। गौरतलब है कि चक्की पुल बनने के लिए अब काफी लंबा समय लग सकता है।

इन ट्रेनों के चलने से बहुत से गरीब लोगों को लाभ मिलेगा, क्योंकि लंबे समय से लोग मांग करते आ रहे हैं कि थे कि जब तक चक्की का पुल नहीं बनता, तो नूरपुर रोड तक ट्रेनें चलाई जाए, जिसके चलते रेलवे विभाग ने दो ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।