भूकम्प से फिर हिली हिमाचल की धरती

हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर भूकम्प के झटके महसूस किए गए हैं। जिला कुल्लू में मंगलवार को भूकम्प के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.3 मापी गई है।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक कुल्लू में सुबह 11 बजकर सात मिनट पर भूकम्प के झटके महसूस किए गए। हालांकि भूकम्प की तीव्रता कम होने की वजह से किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। प्रदेश में पिछले कई सालों से भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। भूवैज्ञानियों के मुताबिक हिमाचल प्रदेश भूकम्प के लिहाज से अतिसंवेदनशील जोन चार व जोन पांच में सम्मिलित है।

भूकंप की दृष्टि से संवेदनशील पांचवें जोन में पडऩे वाले हिमाचल में इस साल 55 छोटे-बड़े भूकम्प आ चुके हैं। यदि अक्तूबर और नवम्बर महीने की बात करें तो छह बार भूकम्प आ चुका है। पहाड़ी राज्य होने के कारण बड़ा भूकम्प हिमाचल के लिए विनाशकारी सिद्ध होगा, लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि जागरूकता और सतर्कता से भूकम्प के दौरान नुकसान को न्यूनतम किया जा सकता है।

हिमाचल प्रदेश चौथे और पांचवें सिस्मिक जोन में आता है। यहां हर समय भूकम्पका खतरा बना रहता है। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।