जोगिन्दरनगर : “कौन कहता है आसमां में सुराख़ नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारो” जी हाँ मन में कुछ कर गुजरने का जूनून हो तो मंजिल आसानी से पाई जा सकती है. चलहारग पंचायत में अलमरा गाँव के निवासी चिराग शर्मा ने हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित अलाइड सेवा परीक्षा में प्रथम स्थान हासिल कर समस्त क्षेत्र का नाम रोशन किया है जिससे उनके माता पिता बेहद प्रसन्न हैं तथा समस्त जोगिन्दरनगर क्षेत्र में ख़ुशी की लहर है.
परीक्षा में रहे प्रथम
हाल ही में हिमाचल प्रदेश अलाइड सेवा परीक्षा 2018 का परिणाम घोषित कर दिया गया है. आयोग ने विभिन्न पदों के लिए 29 उम्मीदवारों का चयन किया जिसमें चिराग शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त कर समस्त जोगिन्दरनगर क्षेत्र का नाम रोशन किया है.
अलमरा निवासी हैं चिराग
चिराग शर्मा चलहारग पंचायत के तहत अलमरा गाँव के निवासी हैं. उनके परिवार में पिता हेमराज शर्मा बिज़नस कॉन्ट्रैक्टर हैं तथा माँ रक्षा शर्मा गृहिणी हैं. चिराग की छोटी बहन है जो पढ़ाई कर रही है. चिराग के पिता ने jogindernagar.com के रिपोर्टर को बताया कि चिराग बचपन से मेहनती और पढ़ाई के प्रति रूचि रखता था.
सरस्वती विद्या मंदिर भराड़ू में हुई 10 वीं तक शिक्षा
चिराग शर्मा सरस्वती विद्या मंदिर भराड़ू में प्रथम से दसवीं कक्षा तक की शिक्षा ग्रहण की . उसके पश्चात बारहवीं की परीक्षा न्यू क्रिसेंट गरोड़ू से की. बीए और बीटेक आईटी की पढ़ाई शिमला से की. प्रथम ही प्रयास में चिराग ने यह सफलता हासिल कर ली.
सामाजिक कार्यों में लेते हैं रूचि
चिराग शर्मा सामाजिक कार्यों में भाग लेते हैं. समय पर पढ़ाई करना व कबड्डी खेलने का शौक भी रखते हैं. बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि थे. चिराग के पिता का कहना है कि चिराग ने हिमाचल प्रशासनिक सेवा का प्राथमिक परीक्षा भी पास कर ली है.
सभी को देते हैं सफलता का श्रेय
चिराग अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता व समस्त गुरुजनों को देते हैं. चिराग का कहना है कि सभी के मार्गदर्शन से ही उन्हें सफलता हासिल करने में सहायता मिली है. चिराग का कहना है कि मेहनत का फल जरूर मिलता है बस लक्ष्य पर ध्यान केन्द्रित होना चाहिए.