जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत बल्ह पंचायत के बनौण गाँव में स्थित चरण पादुका माँ भभौरी मेला धूमधाम से शुरू हो गया. क्षेत्र के प्रसिद्ध समाजसेवी संजीव भंडारी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. मेला कमेटी बनौण ने मुख्य अतिथि का शाल, टोपी व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया.
आज मेले में प्रसिद्ध देवी देवताओं ने भी शिरकत की. सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने देवी देवताओं के पास शीश नवाया. वहीँ क्रिकेट प्रतियोगिता का सेमी फाइनल मैच ढेलू और दारट टीमों के बीच हुआ जिसमें ढेलू की टीम ने फाइनल के लिए प्रवेश किया.
बुधवार को ढेलू और बनौण की टीम के बीच फाइनल होगा. संजीव भंडारी ने क्रिकेट के लिए अपनी तरफ से 11 हजार की राशि प्रदान की वहीँ मेला कमेटी को मेले के सफल आयोजन के लिए 21000 रूपये की राशि प्रदान की. मंदिर के निर्माण के लिए 1 लाख रूपये की राशि देने की भी घोषणा की.
मेले में बच्चों और महिलाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए. वहीँ डलाणा गाँव की शैलजा ने भजन नृत्य में बेहतरीन प्रस्तुति दी.
बुधवार को महिलाओं की विभिन्न रस्साकस्सी,मटका फोड़, म्यूजिक चेयर आदि खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा जिसमें बल्ह पंचायत के महिला मंडलों के अलावा स्थानीय पंचायतों के महिला मंडलों द्वारा भी इन प्रतियोगिताओं में भाग लिया जाएगा. संजीव भंडारी ने सभी आए हुए महिला मंडलों के लिए डबल गैस भट्टी देने की घोषणा की.
कार्यक्रम के अंत में मेला कमेटी द्वारा मुख्य अतिथि का धन्यवाद किया गया. बुधवार को जोगिन्दरनगर के विधायक प्रकाश राणा दोहपर बाद 3 बजे मेले के समापन की अध्यक्षता करेंगे.
इस अवसर पर बल्ह पंचायत के पूर्व उपप्रधान रमेश चंद,जोल से पंचायत सदस्य विजय कुमार,चीनी राम,सुरेश शर्मा,अनूप शर्मा,विनीत शर्मा,अक्षय कुमार आदि कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.