राजधानी शिमला में गुरुवार को एक बड़ा हादसा पेश आया। घोड़ा चौकी में आठ मंजिला भवन ताश के पत्तों की तरह पल भर में ढह गया। गनीमत यह रही कि हादसे के वक्त भवन के भीतर कोई नहीं था। यह निजी बिल्ंिडग थी, जिसमें पांच परिवार रहते थे। प्रशासन ने मौसम का रुख देखते हुए एहतियात के तौर पर लोगों को पहले ही निकाल लिया था।
बताया जा रहा है कि इमारत की निचली मंजिल में काफी ज्यादा दरारें आ गई थीं। जिस कारण इसके गिरने की संभावना लगभग तय हो गई थी। गुरुवार को सूचाना मिलते ही शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज भी मौके पर पहुंचे और नुकसान का जायजा लिया।
जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को करें।