अवैध कब्जों पर चला लोक निर्माण विभाग का पीला पंजा

प्रदेश उच्च न्यायालय के आदेश पर जोगिंद्रनगर में अवैध कब्जों पर लोक निर्माण विभाग का पीला पंजा चल ही पड़ा। लोक निर्माण विभाग की टीम ने गुरुवार को जोगिंद्रनगर-सरकाघाट उच्च मार्ग पर रेलवे फाटक से नीचे बनी अस्थायी दुकान सहित अवैध कब्जों को जेसीबी मशीन की मदद से हटाया।

वहीं कुछ लोगों को अंतिम नोटिस भी दिया गया जबकि कुछ अवैध कब्जाधारकों ने खुद ही अवैध निर्माण तोडऩे का निर्णय लिया है। इस अवसर पर एक प्रवासी को भी गुरुवार शाम तक अपनी झुग्गी हटाने का अवसर दिया।

लोक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता कमलकांत शर्मा के अनुसार जोगिंद्रनगर- सरकाघाट सड़क मार्ग पर जोगिंद्रनगर से बसाही तक 200 से अधिक अवैध निर्माण के फैसले हैं जिन पर कार्रवाई होगी। उधर इनमें से कुछ लोगों ने अपने अवैध कब्जे पहले ही खुद हटा लिए हैं।

उल्लेेखनीय है कि जोगिंद्रनगर लोक निर्माण मंडल के अंतर्गत 279 मामले अवैध कब्जे के दर्ज हैं जिनमें से 28 मामलों में लोक निर्माण विभाग द्वारा पहले ही कार्रवाई करते हुए गिराया गया है जबकि 9 मामले अदालत द्वारा निर्णय पश्चात अपील में गए हैं।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।