जोगिन्दरनगर : विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी गुलाब सिंह ठाकुर को 6 हज़ार से अधिक मतों से पटकनी देने वाले निर्दलीय विधायक प्रकाश राणा के खिलाफ अब मंडल भाजपा ने मोर्चा खोल दिया है. मंडल का कहना है कि विधानसभा क्षेत्र से जीत हासिल करने वाले विधायक प्रकाश राणा को भाजपा का ऐसोसिएट सदस्य न बनाया जाए. उधर जब जोगिन्दरनगर डॉट कॉम के पत्रकार ने प्रकाश राणा से फोन पर इस बारे प्रतिक्रिया जाननी चाही तो विधायक फोन पर उपलब्ध नहीं हो पाए.
न बनाया जाए एसोसिएट सदस्य
नववर्ष के पहले दिन जोगिन्दरनगर के सामुदायिक भवन में भाजपा की बैठक में कार्यकर्ताओं ने निर्दलीय विधायक को भाजपा का ऐसोसिएट सदस्य न बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया.
शीर्ष नेतृत्व को भेजी प्रतिलिपि
प्रस्ताव पर हस्ताक्षर कर प्रतिलिपि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को भेज दी गई है.कार्यकर्ताओं ने प्रकाश राणा पर धन,बल,और क्षेत्रवाद की राजनीती फैलाकर चुनाव जीतने के आरोप लगाए.
भीतरघात और क्षेत्रवाद बना हार का कारण
पूर्व मंत्री गुलाब सिंह ठाकुर ने कहा कि वह वर्ष 1977 से राजनीति में हैं.सात बार विधायक रहकर उन्होंने पूरे विधानसभा क्षेत्र में एक समान विकास करवाया है लेकिन चुनाव में उन्हें भीतरघात क्षेत्रवाद के कारण हार का सामना करना पड़ा है.
सीएम के नेतृत्व में होगा विकास
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सहित विधानसभा क्षेत्र जोगिन्दरनगर का भी चहुंमुखी विकास होगा. मंडलाध्यक्ष दिलीप सिंह राणा,महामंत्री अजय सकलानी और तेज सिंह ने कहा कि जोगिन्दरनगर में होने वाले विकास कार्यों के लिए गुलाब सिंह को आगे रखा जाए.इस मौके पर भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष अर्जुन ठाकुर, वरिष्ठ कार्यकर्त्ता रुपेश,कश्मीर सिंह राजपूत आदि मौजूद थे.