मनाली में शुरू हुआ विंटर कार्निवाल

परिवहन, वन व युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविंद ठाकुर ने माता हिडिंबा मंदिर में पूजा-अर्चना कर झांकी को हरी झंडी दी है। डीसी यूनुस की अध्यक्षता में आयोजित होने जा रहे विंटर कार्निवाल को लेकर देश व प्रदेश की करीब 22 टीमों ने मनाली में दस्तक दे दी है।

देशभर से आए हैं 22 दल

पहली सांस्कृतिक संध्या स्थानीय कलाकारों के नाम रहेगी। कार्निवाल का आगाज परेड से होगा। इसमें करीब 100 से अधिक महिला मंडल और करीब 22 देशभर से आए दल भाग लेंगे। कार्निवाल परेड सुबह 11 बजे आरंभ शुरू हुआ, जबकि दो बजे मनु रंगशाला में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत सूत्रधार कुल्लू के कलाकार कुल्लवी नाटी से की। सवा दो बजे एनजेडसीसी का कार्यक्रम प्रस्तुत हुआ. दोपहर बाद सवा तीन बजे असम, उड़ीसा, हिमाचल, गुजरात व महाराष्ट्र के कलाकार कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। शाम पांच से आठ बजे तक वायस ऑफ कार्निवाल के गायक मधुर आवाज से मनु रंगशाला में दर्शकों का मनोरंजन करेंगे।

 

2 जनवरी से शुरू होंगे आडिशन

कार्निवाल कमेटी की उपाध्यक्ष एवं एसडीएम एचआर बैरवा ने कहा कि देशभर से मनाली आ रही शरद सुंदरियों के ऑडिशन दो जनवरी से वन्य प्राणी विभाग के सभागार में आयोजित किए जाएंगे। वायस ऑफ ¨वटर कार्निवाल के ऑडिशन माल रोड मनाली में लिए जाएंगे।