जोगिन्दरनगर : पद्धर उपमंडल के तहत चौहारघाटी के थलटूखोड़ के पास मंगलवार को एक आल्टो कार (HP76 5297 नम्बर ) 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. कार सवार डिपू का राशन लेने जा रहे थे कि अचानक यह हादसा पेश आया.
राकेश कुमार पुत्र प्रेम सिंह व सवारी देवी पत्नी बरफू राम को जोगिन्दरनगर अस्पताल पहुँचाया गया जहाँ सवारी देवी की मौत हो गई. वहीँ घायल राकेश कुमार की गंभीर हालत को देखते हुए टांडा मेडिकल कालेज के लिए रेफर किया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.






























