संस्कृति प्रश्न मंच प्रतियोगिता में टिकरू स्कूल रहा प्रथम

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत हिमाचल शिक्षा समिति द्वारा संचालित सरस्वती विद्या मंदिरों की संकुल स्तरीय एक दिवसीय ज्ञान -विज्ञान मेला बुधवार को सम्पन्न हो गया. इस तरह के मेलों का आयोजन हर वर्ष किया जाता है ताकि नन्हें वैज्ञानिकों में विज्ञान के प्रति रुचि हो तथा प्रतियोगिता की भावना पैदा हो सके.

100 प्रतिभागियों ने लिया भाग

इस मेले में सरस्वती विद्या मंदिर बालकरूपी, भराड़ू ,टिकरू तथा सुखबाग के लगभग 100 छात्र छात्राओं ने भाग लिया. इस मेले में संस्कृति प्रश्न मंच प्रतियोगिता, विज्ञान प्रश्न मंच प्रतियोगिता,विज्ञान माडल प्रदर्शनी,पेपर रीडिंग, विज्ञान एक्टिविटी आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया.

करसोग में होगी जिलास्तरीय प्रतियोगिता

हिमाचल शिक्षा समिति द्वारा यह तय किया जाता है कि केवल प्रथम स्थान में आने वाले प्रतिभागी जिलास्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित होते हैं. प्रथम स्थान पाने वाले प्रतिभागी अब सरस्वती वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला करसोग में होने वाले जिलास्तरीय ज्ञान- विज्ञान मेले में भाग लेंगे.

आयुष की टीम रही प्रथम

उधर सरस्वती माध्यमिक विद्या मंदिर टिकरू के शिशु वर्ग में स्नेहा, दिव्यांशी और रिया की टीम ने संस्कृति प्रश्न मंच प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त किया. बाल वर्ग में आयुष, परिणीता और शगुन की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया.

प्रधानाचार्य ने दी बधाई

विद्यालय के प्रतिभागियों द्वारा बेहतर प्रदर्शन के लिए विद्यालय की समस्त प्रबंध समिति तथा प्रधानाचार्य अजय कुमार ने प्रतिभागियों, उनके अभिभावकों तथा समस्त स्टाफ को इस प्रदर्शन हेतु बधाई दी है तथा जिलास्तरीय स्तर पर भी बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया है.
जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।