जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर में स्थित पीएम श्री राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में बुधवार को क्लस्टर स्तरीय कला उत्सव एवं रंगों उत्सव का आयोजन प्रधानाचार्य श्री मनोज चौहान की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।

इस कला उत्सव में जोगिंदर नगर कलक्टर की 18 पाठशालों के 100 से ज्यादा बाल कलाकारों ने भाग लिया।
- विजुअल आर्ट्स सीनियर ग्रुप में वैदिक स्कूल शानन की जानवी प्रथम स्थान पर रही।
- जूनियर पेंटिंग में कन्या पाठशाला की छात्रा कविता प्रथम स्थान पर रही।
- इसी तरह रंगोली में राजकीय उच्च पाठशाला पंजन की पाठशाला प्रथम स्थान पर रही।
- सोलो डांस जूनियर वर्ग में कन्या पाठशाला की छात्रा प्रथम स्थान पर रही ।
- थिएटर में माउंट मौर्य स्कूल प्रथम और कन्या पाठशाला दूसरे स्थान पर रहा।
- इसी तरह परंपरागत कहानी वाचन में कन्या पाठशाला की छात्राएं प्रथम स्थान पर रही।
- सोलो ग्रुप डांस में कन्या पाठशाला की तान्या एंड पार्टी प्रथम स्थान पर रही ।
- इसी तरह ग्रुप सॉन्ग में भी कन्या पाठशाला की छात्राएं प्रथम स्थान पर रही।
प्रधानाचार्य मनोज चौहान ने क्लस्टर स्तर के स्कूलों से आए हुए प्रतिभागियों का कला उत्सव को सफल बनाने के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के उत्सवों से हमारी प्राचीन संस्कृति की झलक देखने को मिलती है।
टिकरू स्कूल की छत्राओं ने भी किया बेहतर प्रदर्शन
उधर जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत स्थित शहीद प्रताप सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिकरू की छात्राओं ने भी कला उत्सव में बेहतर प्रदर्शन किया।
- बारहवीं कक्षा की छात्रा रिया सोलो सॉंग में दूसरे स्थान पर रही।
- बारहवीं कक्षा की ही छात्रा आस्था शर्मा परम्परागत नृत्य में दूसरे स्थान पर रही।
स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती दिनेश कुमारी और स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री पंजाब सिंह ने बेटियों की इस उपलब्धि के लिए सभी को बधाई दी है।
समस्त जानकारी टिकरू स्कूल में कार्यरत टीजीटी व मीडिया प्रभारी अजय कुमार ने दी।