जोगिन्दरनगर के कलाकार का यूट्यूब पर रिलीज़ हुआ पहला पहाड़ी रैप सॉंग

 

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत तरैम्बली गाँव के निवासी और रैप सॉंग कलाकार अविनाश ठाकुर का एक और नया वीडियो यूट्यूब पर रिलीज़ हुआ है इस वीडियो का नाम है “भाई जी”. अविनाश ने jogindernagar.com से बातचीत के दौरान बताया कि उन्होंनें स्थानीय पहाड़ी भाषा में रैप सॉंग इस वीडियो के माध्यम से प्रदेश के लिए समर्पित किया है. अविनाश ने पहाड़ी भाषा को इस गाने में तरजीह दी है जोकि पहाड़ी संस्कृति को जिन्दा रखने के लिए बेहतर प्रयास है.

पहले भी हो चुके हैं कई गानें रिलीज़

इस गाने के रिलीज़ होने से पहले भी अविनाश के कई वीडियो यूट्यूब पर रिलीज़ हो चुके हैं जिन्हें कई लोगों द्वारा पसंद किया जा रहा है. अविनाश को रैप सॉंग के शौकीन हैं. अविनाश ने पहाड़ी भाषा को इस गाने में तरजीह दी है जोकि पहाड़ी संस्कृति को जिन्दा रखने के लिए बेहतर प्रयास है.

दोस्तों को समर्पित किया गाना

अविनाश ने बताया कि यह अपने आप में पहला पहाड़ी रैप सॉंग है जिसमें म्यूजिक दिया है ट्रैपी ने. वीडियो का निर्देशन निखिल ठाकुर ने किया है और इस गाने की शूटिंग सोलन में की गई है. पूरी टीम हिमाचली है और अविनाश ने यह गाना अपने हिमाचली दोस्तों को समर्पित किया है.