बीड़-बिलिंग : पैराग्लाइडिंग के लिए विश्व विख्यात बिलिंग घाटी एक बार फिर से मानव परिंदों से गुलज़ार होगी. अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान मनाली और पर्यटन विभाग की ओर से यह प्रतियोगिता करवाई जा रही है. इसी दौरान नेशनल ओपन पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी करवाया जायेगा.
सैंकड़ों पायलट लेंगे भाग
इस विश्व पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता में करीब 100 पायलट हवा में अपनी कलाबाजियां दिखाते हुए नजर आयेंगे. इस प्री वर्ल्ड प्रतियोगिता में करीब 19 देशों के महिला और पुरुष पायलट भाग लेंगे. महिला और पुरुष वर्गों के लिए अलग अलग मुकाबले होंगे.
वर्ल्ड कप के होंगे तीन टास्क
प्री वर्ल्ड प्रतियोगिता के तीन टास्क होंगे जिसमें हर पायलट को भाग लेना पड़ेगा. पहला टास्क क्रास कंट्री होगा. दूसरा पॉइंट तो पॉइंट और तीसरा स्पीड टास्क होगा. तीनों टास्कों के कुल अंकों के योग के अनुसार विजेता के नाम की घोषणा की जाएगी.
250 यूरो होगी फीस
इस प्रतियोगिता के लिए पंजीकरण की फीस 250 यूरो होगी और यह पंजीकरण ऑनलाइन होगा.यह राशि पैराग्लाइडिंग फेडरेशन के खाते में जमा होगी इसके बाद पायलट प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे.