जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए जबकि एक अन्य ने आत्मसमर्पण कर दिया है।
तलाशी अभियान में मिली सफलता
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) डॉ. एस पी वैद्य ने बताया कि एक गश्ती दल पर हुए हमले के बाद आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना के आधार पर केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल(सीआरपीएफ) और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) ने शोपियां में इमाम साहिब क्षेत्र के एक गांव में कल रात संयुक्त तलाशी अभियान चलाया। डॉ. वैद्य के मुताबिक सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर जैसे ही तलाशी अभियान शुरू किया, वहां छुपे आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से भारी गोलीबारी शुरू कर दी।
3 आतंकियों के छिपे होने की थी सूचना
सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए एक आतंकवादी को मार गिराया। पुलिस महानिदेशक के मुताबिक कुछ ही देर में अतिरिक्त सुरक्षाबल घटनास्थल पर पहुंच गए और इलाके को चारों ओर से घेर लिया। उन्होंने बताया कि इलाके में तीन आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। मुठभेड़ के दौरान कल रात एक आतंकवादी के मारे जाने के बाद अन्य आतंकवादियों से आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया।
1 ने सुबह किया आत्मसमर्पण
डा. वैद्य ने बताया कि निकल भागने का कोई चारा नहीं देख आदिल नामक एक आतंकवादी ने आज सुबह सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। आदिल हाल ही में आतंकवादी बना था। माना जा रहा है कि वहां छुपा एक अन्य आतंकवादी भी मारा गया। इस मुठभेड़ के दौरान एक लड़की को पैर में गोली लग गई जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।