जोगिंद्रनगर में 94,967 मतदाता करेंगे मतदान

आगामी 30 अक्तूबर को मंडी लोकसभा उपचुनाव के दौरान जोगिंद्रनगर विस क्षेत्र से कुल 94 हजार 967 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। जिनमें 46 हजार 900 पुरुष तथा 48 हजार 067 महिला मतदाता शामिल हैं। वहीं, सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम जोगिंद्रनगर डा. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि आगामी लोकसभा उपचुनाव के दौरान जोगिंद्रनगर विस क्षेत्र से इस बार कुल 94 हजार 967 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।

इसके अलावा 2135 सेवा मतदाता भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। जिनमें 43 महिला जबकि 2135 पुरुष मतदाता शामिल हैं। मतदाताओं की सुविधा के लिए पूरे जोगिंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र में कुल 152 मतदान केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं।

जिनमें 131 नियमित मतदान केंद्र जबकि 21 ऐंसलेरी मतदान केंद्र शामिल हैं। उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार इस बार 950 मतदाताओं पर एक मतदान केंद्र बनाया गया है, जबकि इससे अधिक मतदाता होने पर एंसीलरी मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं जिनकी संख्या 21 है।

लोकसभा चुनाव 2019 की बात करें तो जोगिंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र में कुल 67.04 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था। जिसमें महिला मतदाताओं की भागीदारी 74.22 प्रतिशत, जबकि पुरुष मतदाताओं की भागीदारी 59.63 प्रतिशत रही थी।

पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान जोगिंद्रनगर विस क्षेत्र में कुल 93 हजार 138 मतदाता थे। जिनमें से 62 हजार 440 ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था। जिनमें 35 हजार 104 महिला जबकि 27 हजार 336 पुरुष मतदाता शामिल हैं।