चीन से हिमाचल पहुंचे 588 लोगों में से 233 लोग निगरानी में

काँगड़ा : कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. ऐसी स्थिति में हर कोई एहतियात बरतना चाह रहा है. इसी बीच दुनिया में सबसे ज्यादा कोरोना से प्रभावित देश चीन से 588 लोग हिमाचल पहुंचे हैं.इनमें से 233 लोगों को 28 दिन के लिए निगरानी में रखा गया है. इनमें से 8 लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए थे. इनमें से 7 लोगों के सैम्पलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जबकि 1 की रिपोर्ट आना शेष है. 588 में से 76 यात्री ऐसे हैं जो हिमाचल छोड़ कर जा चुके हैं.

271 लोग आइसोलेशन में

271 लोगों को घरों पर ही आइसोलेशन पर रखा गया है. इनमें से हमीरपुर से 12,काँगड़ा से 193,मंडी से 13,सिरमौर से 5, शिमला से 16,सोलन से 31,और ऊना से 1 व्यक्ति शामिल है.

ये गए प्रदेश छोड़ कर

प्रदेश को छोड़ कर जाने वालों में 75 काँगड़ा और एक व्यक्ति सिरमौर से है. काँगड़ा सीएमओ गुरदर्शन गुप्ता ने बताया की रिपोर्ट के अनुसार अब तक 245 लोग चीन से काँगड़ा पहुंचे हैं. इनमें से 5 लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए थे लेकिन जांच पड़ताल के बाद सभी सैम्पल नेगेटिव पाए गए हैं.

जिले के अनुसार यह है आंकड़ा

चीन से प्रदेश के जिलों में जो कुल 588 व्यक्ति पहुंचे हैं उनमें काँगड़ा में 345,शिमला में 79,सोलन 48,मंडी 26,हमीरपुर 24,सिरमौर 21,ऊना 15,बिलासपुर 14,कुल्लू 10,और चंबा में 6 व्यक्ति शामिल हैं.

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।