राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित 3 खिलाड़ियों का टिकरू स्कूल में हुआ भव्य स्वागत

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत स्थित शहीद प्रताप सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिकरू में  राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित 3 खिलाड़ियों का सोमवार को प्रधानाचार्या कमलेश कुमारी की अध्यक्षता में बैंड के साथ भव्य स्वागत किया गया। इन तीन खिलाड़ियों का राष्ट्रीय स्तर के लिए चयन होना समस्त क्षेत्र के लिए ख़ुशी का विषय है।

गेट के पास खिलाड़ियों का स्वागत करते प्रधानाचार्या व स्टाफ सदस्य

गौर हो कि दिनाँक 7 नवंबर से 9 नवंबर 2024 तक हमीरपुर में आयोजित राज्य स्तरीय अंडर -19 एथलेटिक मीट में शहीद प्रताप सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिकरू के खिलाड़ियों ने तीन स्वर्ण पदक प्राप्त किये हैं जिससे पूरे क्षेत्र में ख़ुशी की लहर है।

ये हैं नेशनल चैंपियन

विजेता खिलाड़ियों में सक्षम ने डिस्कस थ्रो में स्वर्ण पदक जीता।
अनीश कुमार ने लगातार दूसरे वर्ष भाला फेंक प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता।
तथा आस्था शर्मा डिस्कस थ्रो में स्वर्ण पदक हासिल किया।
ये तीनों खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

अपने कोच विक्रम ठाकुर व पीईटी बहादुर सिंह के साथ आस्था शर्मा,अनीश व सक्षम शर्मा

स्कूल की प्रधानाचार्या  कमलेश कुमारी ने स्टाफ व बच्चों सहित स्कूल गेट के पास खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया। उसके तुरन्त बाद टिकरू बाज़ार तक एक विजय रैली भी निकाली गई।

यह खेद का विषय है कि सही ढंग से मैदान की सुविधा भी न हो तथा जहां 11 वीं 12 वी दोनों कक्षाओं में केवल 16 ही लड़के व 15 छात्राएं पढ़ते हैं। ऐसे में राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचना बहुत बड़ी बात है।

इतना ही नहीं 2023 में हिमाचल प्रदेश का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भी इसी पाठशाला छात्र रहा था इसके साथ ही पूरे देश में अंडर 19 वर्ग एसजीएफआई में इसी पाठशाला का छात्र 7 वें स्थान पर रह चुका है।

वहीँ हाल ही में अक्तूबर में दिल्ली में सम्पन्न हुई उत्तर भारत स्तर की अंडर 16 वर्ग में वैभव मेहरा ने 5th तथा अनिश कुमार ने 9th स्थान हासिल किया है।

प्रधानाचार्या कमलेश कुमारी के साथ कोच विक्रम पीईटी व विजेता खिलाड़ी

विक्रम ठाकुर ने स्वागत समारोह के दौरान बच्चों की पूरी गतिविधि की जानकारी दी उसके बाद स्टाफ रूम में विजेता खिलाड़ियों के लिए चाय पान का आयोजन किया गया तथा सभी स्टाफ सदस्यों ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं व बधाई दी।

प्रधानाचार्या ने इस सारी उपलब्धि का श्रेय खिलाड़ियों उनके अविभावक व पाठशाला के पीईटी बहादुर सिंह व प्रवक्ता शारीरिक शिक्षा व एथलेटिक कोच विक्रम सिंह को दिया। उन्होंनें खिलाड़ियों को नेशनल खेलने के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।

वहीँ स्कूल प्रबंध समिति की अध्यक्ष सपना देवी ने विद्यालय की इस उपलब्धि के लिए समस्त खिलाड़ियों उनके अभिभावकों व समस्त स्टाफ को बधाई दी है।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।