जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में 2 पैरा स्पेशल फोर्सेस के जेसीओ राकेश कुमार शहीद हो गए, जबकि तीन जवान घायल हैं। जेसीओ राकेश कुमार हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के नाचन विधानसभा क्षेत्र के निवासी थे।
उनकी शहादत पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शोक जताया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच किश्तवाड़ के छास इलाके में रविवार सुबह से ही एनकाउंटर जारी था। इस दौरान आतंकियों की फायरिंग में जेसीओ राकेश कुमार शहीद हो गए।
अधिकारियों के मुताबिक यहां कश्मीर टाइगर्स ग्रुप के आतंकवादी ही छिपे हैं, जिन्होंने दो विलेज गार्ड की हत्या की थी। किश्तवाड़ के अलावा श्रीनगर के जबरवान इलाके में भी आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ चल रही है।
यहाँ भी सुरक्षाबलों को दो-तीन आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद सेना और पुलिस ने दाचीगाम और निशात के ऊपरी इलाकों को जोडऩे वाले जंगल में सुबह करीब नौ बजे अभियान चलाया।
इस दौरान आतंकियों और जवानों के बीच रुक-रुककर फायरिंग खबर लिखे जाने तक जारी थी।