जोगिन्दरनगर विधानसभा क्षेत्र में बढ़ रहे कोरोना के मामले

जोगिन्दरनगर :  जोगिन्दरनगर विधानसभा क्षेत्र में एक के बाद एक कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं जोकि चिंता का विषय है. पिछले कल जोगिन्दरनगर से 23 मामले सामने आए हैं जिनमें से अधिकतर मामले चौंतड़ा से ही हैं. चौंतड़ा से 22 मामले,लडभड़ोल की रोपड़ी से 1 मामला आया है.

चौंतड़ा के टीसीवी से 7 लोग संक्रमित पाए गए हैं.तोबड़ी से 47 वर्षीय व्यक्ति,सैंथल से 38 वर्षीय व्यक्ति,टीसीवी सुजा से एक 41 वर्षीय व्यक्ति,ढेलु से 40 वर्षीय व्यक्ति,रोपड़ी से 23 वर्षीय व्यक्ति,संक्रमित पाए गए हैं. सूजा मटरू से 5 मामले सामने आए हैं जिनमें से 3 पुरुष जोकि 33 वर्षीय,59 वर्षीय व 30 वर्षीय के अलावा 2 महिलाएं एक 47 वर्षीय व दूसरी 28 वर्षीय है. इसके अलावा त्रामट से 59 वर्षीय महिला,62 वर्षीय पुरुष संक्रमित पाए गए हैं.

चौंतड़ा से 37 वर्षीय युवती और 14 वर्ष का एक बच्चा संक्रमित पाए गए हैं.चंगेहड़ मंडी से एक 27 वर्षीय व्यक्ति तथा सिविल अस्पताल लडभड़ोल से एमओ इंचार्ज भी संक्रमित पाए गए हैं. मंडी जिला से कुल 30 मामलों में से 23 मामले केवल जोगिन्दरनगर से हैं तथा 7 केस मंडी से हैं.

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।