कोरोना से 13 वर्षीय छात्रा की मौत

हिमाचल में स्कूलों के खुलने के बाद कोरोना से छात्रा की मौत का पहला मामला सामने आया है। कांगड़ा जिला के सलेटी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की एक छात्रा की कोरोना की वजह से मौत हो गई है। बच्ची की मौत 20 अक्तूबर को हमीरपुर मेडिकल कालेज में हुई और उसी दिन वह पॉजिटिव निकली थी।

शिक्षा विभाग का कहना है कि छात्रा 12 अक्तूबर से स्कूल नहीं आ रही थी, क्योंकि उसमें 11 तारीख को फ्लू के लक्षण थे। इसके बाद इसे प्रोटोकोल के अनुसार घर पर ही आइसोलेट होने को कहा गया। हालांकि स्वास्थ्य विभाग कहना था कि 20 तारीख से तीन रोज पहले छात्रा दोबारा स्कूल आई थी और इसी कारण स्कूल में कांटेक्ट ट्रेसिंग के कारण 159 सैंपल करने पड़े हैं।

सीएमओ कांगड़ा सुदर्शन गुप्ता ने बताया कि स्कूल में सभी बच्चों के सैंपल लिए गए हैं, इसके साथ ही कांटेक्ट ट्रैसिंग भी की जा रही है कि छात्रा किस-किस के संपर्क में थी। स्कूल को फिलहाल दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है। शिक्षा विभाग ने भी अब अपने स्तर पर सख्ती बढ़ा दी है।

स्कूलों को बार-बार हिदायत दी जा रही है कि कोविड नियमों का सख्ती से पालन करें। सेनेटाइजर और मास्क का पूरा प्रयोग किया जाए। सर्दी-जुकाम वाले बच्चों को स्कूल न आने दिया जाए। प्रदेश के स्कूलों में गुरुवार को कोविड के 14 नए मामले सामने आए।

इनमें हमीरपुर में एक, कांगड़ा में नौ, मंडी में तीन तथा ऊना में एक मामला सामने आया है। वहीं प्रदेश में छात्रों में कोविड के अब तक 126 मामले सामने आ चुके हैं। इसमें से 15 बच्चे रिकवर भी हो चुके हैं, वहीं 89 एक्टिव हैं। शिक्षा विभाग ने निर्देश जारी किए हैं कि जिन स्कूलों में कोविड के एक दिन में तीन मामले आ रहे हैं, उस स्कूल को 48 घंटे के लिए बंद किया जाए।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।