दिल्ली से लौटीं कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष एवं वर्तमान में मंडी से लोकसभा सांसद प्रतिभा सिंह ने शिमला में बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि एमपी फंड बांटने से कोई इलेक्शन नहीं जीता जाता है।
यह कहा प्रतिभा सिंह ने
मैनें लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है, क्योंकि मैं इस स्थिति में नहीं हूं। हमारे वर्कर्ज नाराज हैं। जिसको मैं चाहती थी, अगन उनको समयर पर जिम्मेदारी देते या महत्व देते, तो हम फील्ड में निकलते।
कार्यकर्ताओं को नहीं दिया महत्त्व
कार्यकर्ता अहम रोल अदा करते हैं, लेकिन इन्हें महत्व नहीं दिया गया है। आज मुझे कोई भी वर्कर्ज सक्रिय नजर नहीं आ रहा है, जो पार्टी का काम करे। इसलिए मैंने बार-बार यह बात सरकार तक पहुंचाई थी कि कार्यकर्ताओं को महत्व दिया जाए।
जीतने के नहीं लगते हालात
तभी हम सशक्त हो सकते हैं और चुनाव लड़ सकते हैंं। मुझे जो हालात दिख रहे हैं कि मुझे नहीं लगता कि हम सफलता हासिल कर सकते हैं। इसलिए मैंने अपना नाम वापस ले लिया है।
सरकार बचानी होगी
उपचुनाव पर प्रतिभा सिंह ने कहा कि सरकार को बचाने के लिए दिन-रात मेहनत करनी होगी। जो भी उम्मीदवार हैं, हम उनके लिए मेहनत करेंगे और सरकार को बचाने की कोशिश करेंगे। हम कोशिश करेंगे कि कार्यकर्ताओं की नाराजगी दूर हो।
यह कहा पूर्व मुख्यमंत्री ने
पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिल रहे जनसमर्थन से पूरे देश में विपक्ष हैरान है। गठबंधन करने के बाद भी कांग्रेस समेत सभी दलों के बड़े नेता मैदान में उतरने से भाग रहे हैं।
जो लोग वर्तमान में संसद के सदस्य हैं वह भी इस बार के लोकसभा चुनाव में उतरने को तैयार नहीं दिख रहे हैं। कई दिग्गज नेता खुलेआम कोई न कोई बहाना बनाकर चुनाव लड़ने में अपनी असमर्थता ज़ाहिर कर दी है।
कांग्रेस आलाकमान द्वारा चुनाव लड़ने के लिए दबाव देने पर प्रेस कांफ्रेंस बुलाकर, मीडिया के बीच जाकर सफ़ाई दे रहे हैं। पूरे देश कांग्रेस समेत पूरे विपक्ष का यही हाल है।