जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनग उपमंडल के तहत माता सुरगनी देवी सिकंदर धार सोसाइटी सरहून का गठन किया है. माँ का यह मंदिर भरगाई सरहून डाकघर कोलंग जिला मंडी में स्थित है.
बनेगा भव्य मंदिर
माँ सुरगनी का यह मंदिर सिकंदर धार की ऊंची चोटी और घने जंगल में स्थित है जहाँ एक भव्य मंदिर की योजना है वह क्षेत्र कोलंग,तरैम्बली,खुड्डी,कुठेहड़ा,भड़याड़ा,द्राहल पंचायत और लडभड़ोल तथा जोगिन्दरनगर के लोगों की आस्था का प्रतीक है.
पर्यटन की दृष्टि से है उत्तम
जहाँ माँ सुरगनी माँ मंदिर स्थित है वह स्थान प्राकृतिक सौन्दर्य से भरपूर स्थल है. यह स्थान पर्यटन और ट्रेकिंग की दृष्टि से भी उत्तम है.
यह है नव नियुक्त कमेटी
प्रधान : बलवंत ठाकुर ,उपप्रधान : अनिल ठाकुर,सचिव: राकेश राणा, कोषाध्यक्ष: धर्म सिंह के अलावा विजय कुमार,देवी सिंह,रोशन लाल आदि कमेटी के पदाधिकारी एवं सदस्य हैं.
कमेटी ने की लोगों से अपील
माँ सुरगनी का मंदिर पुराना हो चुका है तथा मंदिर की लिए न ही सड़क है न ही अच्छा रास्ता है. नव नियुक्त कमेटी ने समस्त लोगों से अपील की है कि मंदिर के भव्य निर्माण के लिए सभी लोग आगे आएं तथा बढ़ चढ़ कर कमेटी का सहयोग करें.